सैल्फी लेने का है क्रेज तो काम आएंगे ये मेकअप टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 11:51 AM (IST)

लड़कियों को सैल्फी लेेने का बहुत शौंक होता है। कहीं पर वह कोई खूबसूरत जगह देख लें तो सैल्फी मिस नहीं करना चाहती। इसके लिए वह अपने आउटफिट्स और मेकअप का भी पूरा ध्यान रखती हैं। दूसरी फोटोग्राफ से सैल्फी अच्छी भी बहुत आती है। आपको भी इसी तरह सैल्फी लेने का शौंक हैं तो मेकअप के कुछ टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। 

1. टच अप
सैल्फी में फ्रैश लुक हो तो आपकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इसके लिए ज्यादा मेकअप करने की बजाए फेस को हल्का टच अप दें। इससे आपकी लुक बहुत लगेगी। 

2. न्यूड मेकअप
इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि सैल्फी किस जगह पर लें रहे हैं। कॉलेज में सैल्फी के लिए न्यूड मेकअप अच्छा रहता है। अपनी स्किन से मेल खाता मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बना देता है। 

3. आंखे हाइलाइट 
कम रोशनी या फिर नैचुरल लाइट में सैल्फी ले रहे हैं तो हल्के मेकअप के साथ आंखों को लाइनर और मस्कारे से हाइलाइट करें। इसके साथ हल्का पिंक ब्लशर चेहरे चमकदार बना देता है। 

4. बीबी क्रीम
सैल्फी में सिंपल दिखना चाहती हैं तो इसके लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो हल्का फाउंडेशन भी लगा सकती हैं। इससे फेस नैचुरल लगेगा। 

5. परफैक्ट आइब्रो
चेहरे पर कोई मेकअप नहीं करना चाहती तो सिर्फ आइब्रो को हाइलाइट करें। इसके लिए  डार्क आई ब्रो पेंसिल का इस्‍तेमाल करें। 

Punjab Kesari