फिर जीता सोनू सूद ने दिल, गांव की लड़कियों को साइकिल देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 10:17 AM (IST)

कोरोना काल लॉकडाउन में सोनू सूद ही एक ऐसे अकेले एक्टर थे जिन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद कर उन्हें वापिस घर भिजवाया। एक्टर ने अपनी तरफ से लोगों को हर संभव मदद दी। सोनू सूद के इस कदम की लोग आज भी तारीफ करते हैं इतना ही नहीं सोनू सूद के इस कदम के बाद वह लोगों के लिए हीरो बन गए हैं। एक्टर की यह मदद अभी भी रूकी नहीं है।  

 सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अगर उनसे आज कोई भी मदद मांगता है तो वह कभी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद से मदद मांगी। 

शख्स ने मांगी सोनू सूद से मदद 

सोनू सूद को टैग कर संतोष नाम के शख्स ने लिखा ,' सोनू सूद जी गांव में 35 लड़कियां हैं जिन्हें पढ़ने के लिए 8 से 15 किलोमीटर जंगल के रास्ते से जाना पड़ता है। सिर्फ कुछ के पास ही साइकिल है। यह नक्सल प्रभावित रास्ता है। डर से इनके परिवार वाले आगे नहीं पढ़ने देंगे। अगर आप इन सभी को साइकिल दे पाएं तो इनका भविष्य सुधर जाएगा।'

सोनू सूद ने फिर जीता सबका दिल 

कोई सोनू सूद से मदद मांगे और वो आगे न आए ऐसा तो कभी नहीं हुआ। इस बार भी सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए सबका दिल जीत लिया और लिखा, ' गांव की हर लड़की के पास साइकिल होगी और हर लड़की पढ़ेगी। परिवारवालों से कह देना साइकिल पहुंच रही हैं, बस चाय तैयार रखना।'

सोनू सूद के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है। 

Content Writer

Janvi Bithal