एक बार फिर मसीहा बनकर आए सोनू सूद, 50 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:28 PM (IST)

कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में प्रवासी मजदूरों के लिए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर आए हैं। देश की जनता के लिए सोनू सूद रियल हीरो है। सोनू लगातार जरूरतमंद लोगों को जो अपने घर से दूर हैं उन्हें घर भेजने का काम कर रहे हैं। यहां तक के वह उनके खाने-पीने का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं।

प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से भेजा बिहार

हाल ही में सोनू सूद ने राजधानी दिल्ली से 50 प्रवासी मजदूरों को बस में उनके घर बिहार भेजा है। साथ ही एक्टर ने मजदूरों के खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम किया है। जब से कोरोना वायरस जैसी महामारी के वजह से देशभर में लाॅकडाउन लगा है तभी से सोनू सूद हजारों संख्या में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुके हैं। 

'भारत रत्‍न' देने की मांग 

इतना ही नहीं, सोनू सूद ने पंजाब में डॉक्‍टरों के लिए पीपीई किट का भी दान किया था। पूरा देश एक्टर के इस नेक काम की तारीफ कर रहा है। वहीं सोनू सूद के फैंस उनके इस काम के लिए उन्हें 'भारत रत्‍न' देने की मांग कर रहे हैं।

सिर्फ आम लोगों ने ही नहीं ब्लकि सेलेब्स ने भी एक्टर के इस नेक काम की सराहना की है। जिस भी जरूरतमंद को मदद चाहिए होती है वह सोनू सूद से ट्विटर के जरिए संपर्क करता है। 

Content Writer

Bhawna sharma