बुजुर्ग मां को बुढ़ापे में घर से निकाला, बेटे बनकर आगे आए सोनू सूद

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 10:05 AM (IST)

इस लॉकडाउन में जहां लोग अपने घर जा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो इस मुश्किल घड़ी में अपने मां बाप को घर से निकाल रहे हैं। एक ऐसा ही केस सामने आया जहां बेटे का खून पानी हो गया और उसने इस महामारी के समय में अपनी बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया। 

रास्ते में कुछ लोगों ने मदद की

बेटे द्वारा घर से निकाले जाने के बाद कुछ लोगों ने महिला की मदद की और खाने-पीने का सामान दिया। इस भीषण गर्मी में वो मां पैदल ही चलकर स्टेशन तक पहुंची। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो 

बुजुर्ग महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। महिला के मुताबकि उनका दूसरा बेटा दिल्ली रहता है लेकिन वो भी उन्हें घर में रखने को तैयार नहीं है और वो भी उन्हें अपने घर पर रहने से मना कर सकता है। बेटों के ऐसे रवैये से हताश हुई मां कहती है कि वे दिल्ली लौटकर जीवित रहने के लिए भीख मांगने को तैयार हैं। 


ट्वीटर पर उठी मदद की मांग

जैसे ही बुजुर्ग महिला की वीडियो वायरल हुई तभी से ट्वीटर पर उनके लिए मदद की मांग शुरू हो गई और इस वीडियो को एक यूजर ने अपने ट्वीटर अंकाउट पर शेयर किया और सोनू सूद को टैग किया और अपील की कि वो इस वीडियो को देखें और संभव हो तो इस महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए। 

सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ 

सोनू सूद ने यूजर का जवाब देते हुए लिखा, ' आज का दिन उनके लिए खास होगा... ट्वीट करते ही लोगों ने सोनू सूद की खूब सहारना की।

Content Writer

Janvi Bithal