Real Hero: सोनू सूद ने निभाया काशी के 220 नाविकों से किया वादा
punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 06:28 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। हालांकि अभी भी सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। इसी बीच अपने वादे के मुताबिक सोनू सूद ने काशी के नाविकों को राहत सामग्री भेजी है।
बीते दिन माझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी के पास सोनू सूद की भेजी राहत सामग्री पहुंची। जिसके बाद राहत सामग्री राजघाट, दशाश्वमेध और शिवाला घाट पर 220 नाविकों को बांटी गई। इसके अलावा गोविंद साहनी और धीरज ने राजघाट पर 70 जरूरतमंदों को राहत सामग्री के पैकेट बांटें।
गौरतलब है कि बीते दिनों धीरज साहनी ने एक्टर को ट्वीट कर लिखा था, 'कुछ दिन पहले आपके द्वारा पहुंचायी गई मदद से वाराणसी घाट के नाविक परिवारों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। अभी भी ऐसे बहुत परिवार है जो भूखे सोते हैं। हम हर रोज इंतज़ार करते हैं कि कब आप उन परिवारों को राशन पहुंचाकर उन के जीवन में ख़ुशियां लेकर आएंगे।'
जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा था, 'वाराणसी के नाविकों के घरों में कल फिर से खुशी की लहर जरूर दौड़ेगी। बस जब कभी भविष्य में घाट पर मैं आऊं तो नाव में घुमा जरूर देना। आपका परिवार मेरा परिवार है।'