खुद को फैशनिस्ता कहती हैं लेकिन बिंदी नहीं लगाई, Sonam की वेडिंग वीडियो देख फैंस ने किया Troll
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 05:51 PM (IST)
सोनम कपूर इस समय फिल्मी पर्दे से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं। उन्होंने बिजनेसमेन आनंद आहूजा से शादी की थी। आनंद और सोनम, एक लविंग कपल्स है। इन दिनों सोनम की वेडिंग से पुरानी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों वरमाला डालते दिख रहे हैं। खैर, सोनम की वरमाला की वीडियो देखकर लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए बताते हैं क्यों?
दरअसल, सोनम और आनंद वरमाला सेरेमनी में फैमिली के कुछ लोग ही नजर आ रहे हैं.. सोनम उन्हें बाबू कहती है तो पीछे से एक आंटी की आवाज आती है बाबू नहीं आप कहों आप कैसे हो... सोनम का कलीरा आनंद की शेरवानी से फंस जाता है तो वह मां की हेल्प से इसे निकालती हैं।
वैसे इस वीडियो को देखकर लोगों का अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा कि ये शादी कर रहे हैं या घर-घर खेल रहे हैं।
एक ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया और कहा कि इनकी जयमाला में कोई नहीं है हमारे यहां स्टेज पे पूरा खानदान होता है।
एक ने सोनम को ट्रोल करते कहा कि यहां ये फराटेदार हिंदी बोल रही है लेकिन अगर पूछो तो बोलेगी आती नहीं।
वहीं एक ने कहा कि फैशनिस्ता है लेकिन खुद की शादी में ब्राइडल लुक के साथ बिंदी नहीं लगाई।
एक ने कहा कि ये लोग भी बाबू बोलते हैं तो किसी ने सोनम को ओवर एक्टिंग के लिए भी ट्रोल किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Met Gala में आकर शाहरुख ने करवा ली अपनी फजीहत! लोग बोले- किंग खान के इस हाल का सब्यसाची है जिम्मेदार
