महल सी खूबसूरत है Sonam Kapoor के बेटे वायु की नर्सरी, एक्ट्रेस ने शेयर की कमरे की झलक
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 05:30 PM (IST)

सोनम कपूर इन दिनों अपना मदरहुड को खूब एन्जॉय कर रही हैं, हालांकि वे अपने बेटे को सोशल मीडिया और लाइम लाइट से दूर ही रखती हैं, लेकिन बेटे के कमरे की तस्वीरें को सोशल मीडिया पर शेयर करने से उनको परहेज नहीं है। हाल ही में एक्ट्रेस सोनम ने अपने बेटे के लिए नर्सरी तैयार करवाई है और यकीन मानिए नर्सरी का डिजाइन बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर नर्सरी की 7 तस्वीरें शेयर की हैं। मजे की बात ये है कि बहन रिया ने भी सोनम की नर्सरी तैयार करवाने में मदद की है और सोनम ने उन्हें अपनी पोस्ट में थैंक्स कहा है। आईए डालते हैं कमरे पर एक नजर...
पेंटिंग से की रुम की सजावट
सोनम ने अपने बेटे के रुम में एक पेंटिंग लगवाई है, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट शेड में है। वहीं, पंखे के साथ एसी की भी फिटिंग है। एक छोटा-सा बेड है, जिसके चारों तरफ सॉफ्ट टॉयज रखे हुए हैं।
रुम के वायु के लिए हैं ढेर सारे खिलौने
रुम में नीचे भी बच्चे के लेटने के लिए एक मैट बिछी हुई है। वहां भी उसके लिए खिलौने रखे हुए हैं। वहीं रूम में एक कबर्ड भी बनवाई गई हैं, जिसमें उसकी जरूरत का सारा सामान रखा हुआ है।
वायु के रूम को सोनम ने दिया है यूनिक टच
वायु का रूम सही में बहुत है लाजवाब और क्रिएटिव है। रूम के पूरे वॉल में जंगल थीम पर एक पेंटिंग बनी है, जो ब्लैक एंड व्हाइट में है। दीवारों को भी सफेद रखा गया है। ब्राउन शेड के फर्नीचर्स इसे काफी यूनिक टच दे रहे हैं। कुल मिलाकर सोनम कपूर के बेटे की नर्सरी बेहद खूबसूरत है और तस्वीरों से ही पता चलता है कि एक्ट्रेस ने कितना मन लगाकर और प्यार से अपने बेटी की नर्सरी को तैयार किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023

Masik Shivratri: आज करें ये काम, मिलेगा मनचाहे साथी का साथ और पराई स्त्री के चंगुल से छुटकारा