कहीं आपको तो नहीं धूम्रपान की लत? तो पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 04:48 PM (IST)

बदलते लाइफस्टाइल में आज हर कोई हार्ट से जुड़ी किसी न किसी प्रॉबल्म से ग्रस्त है। हार्ट प्रॉबल्म का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान भी है। नए शोध में यह बात सामने आयी है कि धूम्रपान करना शराब पीने और मानसिक बीमारी से भी ज्यादा खतरनाक है। यह शोध एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट ने किया।  शोध में पता चला कि बड़ी संख्या में लोग तनाव कम करने या आनंद पाने के लिए इस आदत को अपना लेते हैं। आज विश्व हृदय दिवस पर यह शोध ‘‘कार्डियोवास्कुलर रोगों से पीड़ित लोगों में धू्म्रपान करने की वजह, इसे छोडऩे के लाभ’’ जारी किया गया है। इसमें फरवरी 2016 से अगस्त 2017 के बीच 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के 2,951 मरीजों को शामिल किया गया है।  

photo credit: www.flickr.com
इस शोध का उद्देश्य धूम्रपान करने वाले लोगों में एक पैटर्न तलाशना और परामर्श सूची तैयार कर यह बताना है कि इस आदत को छोडऩे पर शरीर को कितने समय में लाभ पहुंचता है।  एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन और एमडी रमाकांत पांडा ने कहा, ‘‘ डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि धूम्रपान के दुष्प्रभावों के बारे में पैकेट पर ग्राफिक में दर्शायी गई चेतावनी से लोग इस आदत से बच जाते हैं, इस तरह 78 देशों में ऐसे लोगों की संख्या 3.5 अरब है।’’  सर्वे बताता है कि धूम्रपान करने वालों के शराब पीने और मनोरोग से पीड़ित होने की आशंका अधिक होती है बनिस्पत उन लोगों के जो धूम्रपान नहीं करते।

 इसके अलावा शोध में बताया गया कि धूम्रपान करने वाला व्यक्ति जागने के चार घंटे से भी कम समय में पहली सिगरेट पी लेता है।  आंकड़े बताते हैं कि 36.5 फीसदी लोग आदतन धूम्रपान करते हैं, 24.2 फीसदी तनाव कम करने के लिए और 22.2 फीसदी आनंद पाने के लिए सिगरेट थामते हैं। केवल 15.4 फीसदी लोगों ने माना कि उन्हें इसकी लत है।  जब यह पूछा गया कि इस आदत को छोडऩे के लिए वे किस तरह प्रेरित हुए तो 67.7 फीसदी लोगों ने सेहत पर इसके असर को वजह बताया।
 

Content Writer

Sunita Rajput