तैमूर की तरह सोहा की बेटी का नाम भी है स्पैशल

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 02:04 PM (IST)

भाभी करीना की तरह प्रैग्नेंसी में सोहा अली खान का स्टाइल भी खूब चर्चा में रहा। हाल ही में उन्होने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और पापा कुणाल ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी। कुणाल और सोहा ने 29 सितंबर को जन्मी इस बच्ची का नाम इनाया नॉमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) रखा। 

PunjabKesari

इसकी जानकारी कुणाल खेमू ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को दी और अपने फेनस को जानकारी दी कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static