स्मोकी आई मेकअप की है शौकीन तो मेकअप से पहले रखें इन बातों का ख्याल

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 04:42 PM (IST)

जैसे-जैसे जमाना मॉडर्न होता जा रहा है वैसे ही फैशन भी बदलता रहा है। अगर मेकअप की बात करें तो वह भी आए दिन बदलता रहता है। इन दिनों स्मोकी आई मेकअप काफी ट्रैंड में है। बॉलीवुड दीवाज भी गार्जियस लुक के लिए ज्यादातर स्मोकी आई मेकअप ही पसंद कर रही हैं लेकिन मेकअप अगर ठीक से ना किया जाए तो आपकी लुक खराब भी लग सकती है। ऐसे में इस ट्रेंडी मेकअप को करने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगी, ताकि आप परफेक्ट स्मोकी इफेक्ट पा सके।

स्मोकी आई मेकअप करने का तरीका

1. मेकअप करने से पहले आंखों को अच्छी तरह साफ करें। अगर आंखों पर धूल-मिट्टी या पहले से मेकअप हो तो स्मोकी इफेक्ट का बेस बिगड़ जाएगा।

2. पेंसिल लाइनर का यूज करें, ताकि आंखों को सौम्य और क्रीमी टेक्स्चर मिलें। इसके बाद एक बूंद प्राइमर आईलिड पर पर लगाएं। ऐसा न करने से ऑयली फेस की वजह से आईशैडो क्रीज लाइन से फैल जाता है।

3. अब लाइट शेड का आई कंसीलर आंखों के नीचे और आईलिड पर अच्छी तरह लगाएं। ऐसा करने से आईशैडो लगाने में आसानी होती है। 

4. आंखों के कलर से मैच करता आईशैडो लगाएं। बड़े आईब्रश से इसे अच्छी तरह लगाएं। अब डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइट आईशैडो के साथ मिक्स हो जाए। 

5. स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं। अब लैशलाइन पर जेल आईलाइनर लगाएं क्योंकि ये आसानी से लग जाता है। अब काजल लगाकर आई मेकअप पूरा करें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

1. अगर आपकी आंखों पर झुर्रियां है तो ब्राउन या हल्के शेड्स का इस्तेमाल करें, ताकि आपक जवां दिखे।
2. पार्टी या फंक्शन में परफेक्ट दिखने के लिए तीन शेड्स का इस्तेमाल करें, जिसमें एक शेड्स डार्क, दूसरा लाइट तो तीसरा मीडियम शेड हो।
3. अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो स्मजप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
4. आंखों के अंदर के कोनों में वाइट या चटक रंग लगाकर स्मोकी आइज को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
5. आइशैडो को केवल थपथपाएं नहीं बल्कि उन्हें अच्छी तरह स्मज करें। इसे शेड्स अच्छी तरह ब्लैंड हो जाएंगे।
6. लोअर लैशलाइन पर हल्के हाथों से ब्लैक लाइनर स्मज करें। इससे वो डार्क सर्कल्स जैसे नहीं लगेंगे।
7. ज्यादा काजल या शैडो लगाने से बचें। इससे आंखें खराब लगती हैं। साथ ही कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स का इस्तेमाल न करें।

Content Writer

Anjali Rajput