स्मोकी आई मेकअप का चला ट्रैंड (Pix)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 11:34 AM (IST)

जब किसी पार्टी में जाना हो तो घंटों मेकअप करने में लग जाते है लेकिन अगर आप बिना ज्यादा मेकअप के खूबसूरत दिखना चाहती है, तो आंखों को हाईलाइट करें। आंखें ही होती है, जो किसी लडकी को सुंदर दिखाती है। आज कल स्मोकी आई मेकअप काफी ट्रैंड में है। अगर आप भी कम मेकअप के खूबसूरत दिखना चाहती है तो स्मोकी आई मेकअप करें। आइए आज हम आपको स्मोकी आई मेकअप करने के टिप्स बताते है। 

 


1. स्मोकी आई मेकअप करने के लिए पहले एक बूंद प्राइमर लेकर उसे आईलिड पर पर लगाएं। ऐसा न करने से ऑयली फेस की वजह से आईशैडो क्रीज लाइन से फैल जाता है। 


2. अब लाइट शेड का आई कंसीलर आंखों के नीचे और आईलिड पर अच्छी तरह लगाएं। ऐसा करने से आईशैडो लगाने में आसानी होती है। 

3. आंखों के कलर से मैच करता आईशैडो लगाएं। बड़े आईब्रश से इसे अच्छी तरह लगाएं। 


4. अब डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइट आईशैडो के साथ मिक्स हो जाए। 


5. स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं। अब लैशलाइन पर जेल आईलाइनर लगाएं क्योंकि ये आसानी से लग जाता है। 


6. अब काजल लगाकर आई मेकअप पूरा करें। 

 

कलरफुल स्मोकी आई मेकअप

वैसे तो स्मोकी आई मेकअप ब्लैक और ग्रे शेड में ही किया जाता है, लेकिन अगर आप किसी और कलर से अपनी आंखों को स्मोकी लुक देना चाहती हैं, तो पर्पल, ग्रीन आदि डार्क कलर का यूज कर सकती है। 
 

Punjab Kesari