Kitchen Design: छोटी किचन को इस तरह दिखाएं बड़ा

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 12:25 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- रसोई घर में सबसे खास हिस्सा मानी जाती है। कहा जाता है कि घर की खूबसूरती और सफाई देखनी है तो रसोई देख लें। अगर रसोई साफ और अच्छी तरह से व्यवस्थित की गई है तो सारा घर भी साफ होगा। घर की औरतों की तो सारा दिन रसोई में ही निकल जाता है। ऐसे में हर सामान के अच्छी तरह से रखने के लिए स्पेस भी बढिया होनी जरूरी है लेकिन कुछ लोगों के घर इतने बड़े नहीं होते कि रसोई में ही बर्तन, राशन, डिब्बे, मिक्सर ,जूसर, माइक्रोवेव, रैफ्रिजरेटर के अलावा और भी चीजें आसानी से शामिल की जा सकें। छोटी रसोई में काम करने में भी परेशानी होने लगती है लेकिन अगर छोटी रसोई को भी अच्छे तरीके और समझदारी से सजाया जाए तो यह देखने में बड़ी लगने लगती है। 

रसोई में दिवारों को डार्क रंग से पेंट किया गया है तो इसे बदल दें। इसकी जगह पर व्हाइट,लाइट यैलो,पिंक कलर रसोई को स्पेस को बड़ा दिखाते हैं। आप इसके साथ डार्क रंग के कपबोर्ड बनवा सकते हैं। 

स्मार्ट तरीके से बनवाएं कपबोर्ड

खिडकी रसोई को बड़ा दिखाती हैं। 

लाइटिंग से भी रसोई अच्छी लगती है। 

Punjab Kesari