बेहद खूबसूरत होने के बावजूद भी इस शहर में रहते है सिर्फ 4 लोग, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 01:59 PM (IST)

दिन प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या आजकल हर देश का सबसे अहम मुद्दा बना चुका है। इतनी भीड़ में शांति और सुकून भरी सांस ले पाना काफी मुश्किल है। लेकिन आज हम एक ऐसे शहर की बात करने जा रहे है, जहां आप शांति और सुकून से अपनी जिदंगी बिता सकते है। 


वैसे तो हर शहर में अनेक सुविधाओं के कारण, लोग वहां रहना शुरू कर देते है लेकिन आज हम जिस शहर की बात कर रहे है, वहां हर सुख-सुविधा होने के बावजूद भी केवल 4 लोग रहते है। 


यह कनाडा का टिल्ट कोव शहर है। इस शहर की खासियत है कि यहां पोस्ट ऑफिस से लेकर म्यूजियम तक मौजूद होते हुए भी मात्र 4 लोग ही रहते हैं। ये चारों भी मात्र शहर की देख-रेख करने के लिए यहां रहते हैं। बताया जाता है कि कभी यहां लोगों की भीड़ लगी रहती थी लेकिन 1967 में यहां मौजूद माइंस इंडस्ट्री के बंद होते ही लोग बेरोजगार हो गए और इस शहर को छोड़कर दूसरे शहरों में बसने लगे। बस तभी से यह शहर विरान पड़ा है। इस शहर की बरकरार खूबसूरती को देखने के लिए हर साल टूरिस्ट घूमने के लिए निकलते है। 

Punjab Kesari