छोटे से लिविंग रूम का ऐसे करें मेकओवर

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 02:37 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: लिविंग रूम, यह घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। अब चाहे लिविंग रूम छोटा हो या बड़ा, यहां सारा परिवार इक्ट्ठे बैठकर हंसी-मजाक और खूब एंज्वॉय करता है। ऐसे में अगर आपका लिविंग रूम दिखने पुराना लग रहा है या फिर आप लिविंग रूप को मेकओवर करने की सोच रहे हैं तो हम आपके इस काम में मदद कर सकते हैं। जी हां, बिल्कुल आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने छोटे से लिविंग रूप को अच्छे तरीके से मेकओवर कर सकते हैं।

 

1. फर्नीचर

अगर आप अपने छोटे से लिविंग को मेकओवर करने की सोज रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि लिविंग रूम का फर्नीचर छोटे साइज का हो। छोटे फर्नीचर से रूम ज्यादा भरा-भरा नहीं लगता।

2. प्रिंटेड क्यूशियन्स

क्यूशियन्स, यह सोफे की शोभा और बढ़ा देते हैं और साथ-साथ लिविंग रूम को भी नया लुक मिलता हैं। इसके अलावा जब आप क्यूशियन्स का इस्तेमाल करते हैं तब यह आपको काफी आरामदायक भी महसूस करवाते हैं। 

3. डिजाइनर क्लॉक

घड़ी, यह तो सभी के घर में होती है। लेकिन अगर घड़ी डिजाइनर हो तो ऐसे में दीवारों को नया लुक मिलता है। 

3. लैंप

लैप लगाने लिविंग रूम और भी सुंदर दिखने लग जाता है। घर को गुड लुक देने के लिए आप लैंप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. कारपेट

लिविंग रूम में कारपेट जरूर बिछाएं। अगर आपका फ्लोर का रंग डार्क है तो ऐसे में लाइट रंग का कारपेट चुनें लेकिन अगर फ्लोर रंग लाइट है तो डार्क रंग का कारपेट चुनें। 

Punjab Kesari