छोटे Bedroom को बड़ा और खूबसूरत दिखाएंगे ये कमाल के Organizing Tips

punjabkesari.in Sunday, Apr 10, 2022 - 12:25 PM (IST)

घर में बेडरूम सबसे अहम कमरा माना जाता है। यहां पर हर कोई अपने दिनभर की थकान उतारने के साथ शांत व रिलैक्स महसूस करता है। वहीं दूसरों ओर बेडरूम बिखरा पड़ा हो तो गुस्सा सा आने लगता है। ऐसे में कई महिलाओं का कहना होता है कि उनका बेडरूम छोटा है। इसलिए सामान सेट करने में मुश्किल आती है।

PunjabKesari

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आर्गेनाइजिंग हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने कमरे को अच्छे से सेट कर सकती है। साथ ही अपने बेडरूम को रोमांटिक लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए जानते हैं बेडरूम को और भी सुंदर और आर्गेनाइज करने के कुछ टिप्स...

PunjabKesari

कमरे को बड़ा व आर्गनाइज रखने के लिए बेड के पीछे भी कपबोर्ड बनवाएं।

PunjabKesari

आप कमरे को रोमांटिक लुक देने के लिए दीवार को खास तरीके से सजा सकते हैं।

PunjabKesari

कमरे में कम सामान रखें। इससे आपका बेडरूम बड़ा व खुला नजर आएगा।

PunjabKesari

कमरे में फोटोफ्रेम लगाने की जगह पर दीवार पर ही फोटोस लगा लें।

PunjabKesari

कमरे में खिड़की जरूर रखें। इससे आपके रूम में पूरी रोशनी और हवा रहेगी।

PunjabKesari

बॉक्स वाला बेड खरीदें। इससे आप इसमें अपने कपड़ों व अन्य जरूरत का सामान संभाल सकती हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा बेड के नीचे कपड़े बैग में पैक करके रख लें।

PunjabKesari

दरवाजे या दीवार पर आप हैंगिग स्टोरेज लगाकर फुटवियर रखें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static