सर्दियों में Dry Skin से छुटकारा दिलवाएगा नारियल तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 12:03 PM (IST)

सर्दियों के मौसम में शुष्क हवाएं  स्किन को ड्राई और बेजान बना देती हैं। इसके चलते स्किन मुरझाई हुई लगने लगती है। वहीं  धूल- मिट्टी और सन रेज का भी स्किन पर असर पड़ता है। जरूरी है कि स्किन की अच्छी तरह से केयर की जाए ताकि चेहरे पर ग्लो बनी रहे। नाइट केयर रूटीन तो जरूर फॉलो करें। आइए आपको बताते हैं कुछ खास विंटर स्किन केयर टिप्स जिससे आपकी स्किन सुबह फ्रेश लगेगी....

सर्दियों में ऐसे करें स्किन केयर

नारियल तेल से करें फेस को क्लीन

रात को सोने से पहले स्किन को अच्छी तरह से क्लीन कर लें। इसके लिए आप नारियल तेल, कच्चा दूध या फिर किसी अच्छे से क्लिंजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्किन को करें एक्सफोलिएट

सर्दियों में स्किन ड्राई होती है, जिससे कई सारे डेड स्किन सेल्स की परत भी चेहरे पर बन जाती है। ऐसे में एक दिन के अंतर में स्किन को एक्सफोलिएट करते रहें। इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे और स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी। आप इसके लिए घर पर बने स्क्रब या बाजार से स्क्रब लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो ओट्स या कॉफी में नारियल तेल मिलाकर स्किन को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।

फेस मसाज

स्किन की दिन में एक बार मसाज जरूर करें। इससे चेहरे पर दिख रही थकवाट दूर हो जाएगी। आप एलोवेरा जेल, नारियल तेल या कोई दूसरे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके मसाज करें।

सोने से पहले करें स्किन को मॉइश्चराइज

रात को सोने से पहले स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज, जेल या क्रीम पर जरूर लगाएं। अल्ट्रा- हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर सर्दियों के लिए बेस्ट माना गया है। आप इसे फेस के साथ- साथ हाथ और पैरों भी लगा सकती हैं।

बस इन कुछ टिप्स के साथ ही सर्दियों में अपनी स्किन दमकती हुई मजर आएगी और आपको कोई महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Content Editor

Charanjeet Kaur