50 की उम्र में भी दिखेंगी 30 की, घर पर बनाकर लगाएं गुलाब का तेल

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 09:54 AM (IST)

उम्र बढ़ने का असर चेहरे पर साफ दिखाई देने लगता है। साथ ही चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां, डार्क सर्कल पड़ने लगने हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए बहुत सी महिलाएं पार्लर या ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। मगर हर कोई इतना खर्चा नहीं कर सकता। ऐसे में इससे राहत पाने के गुलाब का तेल काफी फायदेमंद होता है। आप इसे अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर ही गुलाब का तेल बनाने का तरीका....

सामग्री

गुलाब - 10
ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पून
पानी- 1 कप

rose oil,nari

विधि

1. सबसे पहले गुलाब से उसकी पंखुड़ियां तोड़ लें।
2. उन पंखुड़ियों को अच्छे से धोकर एक बाउल में रखें।
3. अब उसमें ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स कर एक बॉटल में भर लें।
4. अब एक पैन में पानी गर्म करें।
5. पानी गर्म होने के बाद उसमें तेल वाली बॉटल रातभर के लिए रखें।
6. सुबह तेल में से गुलाब की पंखुड़ियों को निकाल कर निचोड़ लें।
7.आपका गुलाब का तेल बनकर तैयार है। रोजाना इसकी 4-5 बूंदें निकाल कर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।

skijn care,nari

गुलाब का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे...

गुलाब में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह चेहरे की कोमलता से सफाई कर स्किन पर जमा गंदगी को साफ करता है। पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों, डार्क सर्कल आदि को हटा चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है। रोजाना इस तेल से चेहरे की मसाज करने से आंखों के आसपास ढीली पड़ी स्किन को ठीक करने में मदद करता है। साथ ही पूरी तरह से नेचुरल होने से इसे यूज करने से आंखों पर कोई नुकसान नहीं होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static