Rica Wax: बिना किसी साइड इफैक्ट पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 04:26 PM (IST)

हर बार वैक्स करवाते वक्त लड़कियां स्किन में दर्द महसूस करती है। कई बार तो स्किन के लाल हो जाती है। साथ ही त्वचा पर खुजली और जलन की समस्या भी होती है। कई लड़कियों की स्किन ज्यादा सैंसिटिव, नाजुक और सॉफ्ट होने के कारण उन्हें इस समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। वैक्स करते समय एक से दूसरी बार स्ट्रिप का इस्तेमाल करने से कभी-कभी तो स्किन लाल होने के साथ उस पर दाने भी निकल आते है। जिन्हें ठीक होने में कई दिन लग जाते है। ऐसे में इन सब से बचने के लिए आप नैचुरल चीजों से बनी रिका वैक्स का इस्तेमाल कर सकती है। यह वैक्स आपकी स्किन को बिना कोई नुकसान पहुंचाए कुछ ही मिनटों में बिना दर्द किए त्वचा से बाल निकालने का काम करती है। 

क्या है रिका वैक्स?

यह इटालियन वैक्स है जिसे नैचुरल चीजों से तैयार की गई है। यह ऑलिव ऑयल या मिल्क में ग्लिसरीन और रोसिनेट को मिक्स कर बनाई जाती है। इस वैक्स को यूज करते समय दर्द नहीं होता है। साथ ही स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है। 

किस तरह की स्किन पर कैसी रिका वैक्स करवाएं?

एक ही तरह की वैक्स का इस्तेमाल करने से हर किसी को फायदा ही नहीं बल्कि नुकसान भी पहुंचता है। ऐसे में रिका वैक्स अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से मुख्य रूप से 3 तरह की मिलती है। यह हर टाइप की स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। तो चलिए बताते है किस तरह की स्किन पर कौन सी रिका वैक्स सूट करेगी। ताकि आप भी अपनी स्किन टाइप के हिसाब से इसे चुन सकती है। 

- अगर आपकी स्किन टाइप नॉर्मल है तो आपको टाइटेनियम रिका वैक्स या पील ऑफ वैक्स करवाने से फायदा मिलेगा।
- अगर आपकी ड्राई और डल है तो आपको ऑलिव ऑयल वाली रिका वैक्स सूट करेगी। 
- जिन लड़कियों की स्किन सेंसटिव होती है उन्हें दूध या आर्गन ऑयल वाली रिका वैक्स करवानी चाहिए। 

रिका वैक्स करवाने के फायदे

- इसे करवाने के बाद स्किन काफी मुलायम हो जाती है। 
- धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा पर जमा डेड स्किन दूर हो जाती है। 
- स्किन कलर भी फेयर होता है।
- रिका वैक्स में मॉश्‍चराइज होने से इसे यूज करने पर दर्द कम होने के साथ त्वचा मुलायम हो जाती है। 
- आम वैक्स की तरह इसे करवाने से स्किन पर खुजली या जलन नहीं होती है।
- रिका वैक्स बिना दर्द किए आपकी त्वचा से बाल भी निकलाने के साथ खूबसूरत त्वचा दिलाने में मदद करता है।
- नैचुरल चीजों से बनी होने के कारण रिका वैक्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर किसी तरह का कोई नुकसान या इन्फेक्शन नहीं होेती है।
- यह वैक्स स्किन के अंदर तक आसानी से जाकर छोटे से छोटे बालों को भी आसानी से निकाने का काम करती हैं। 

Content Writer

Sunita Rajput