भाई दूज: तिलक के समय इस दिशा में हो भाई का मुंह, बहनें रखें इन बातों का ख्याल

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 01:10 PM (IST)

हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भाई दूज का पावन त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन की ही तरह यह त्योहार भी भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का पर्व है। हिंदू धर्म में इस पर्व को मनाने का विशेष महत्व है। इस बार यह खास पर्व 6 नवंबर 2021, दिन शनिवार को पड़ रहा है। मान्यता है कि इस दिन भाइयों को अपनी बहनों के घर जाकर उनसे तिलक करवाना चाहिए। इसके साथ ही भाई को बहन के घर का ही भोजन करना चाहिए। 

मान्यताओं अनुसार भाई दूज के दिन भाई को लंबी उम्र के साथ सुख संपन्नता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मगर इस दिन भाई-बहनों को तिलक लगाने के साथ पूरे दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

भाई के तिलक करने की विधि 

. सबसे पहले घर की उत्तर-पूर्व दिशा में आटा या गोबर से चौक बनाएं। फिर इस चौक पर भाई को बैठने के लिए कहें। उसके बाद भाई के माथे पर तिलक लगाएं और हाथ पर कलावा बांधें। फिर दीपक जलाकर भाई की आरती उतारते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करें। उसके बाद भाई को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाएं। इसके बाद भाई भी अपनी बहन का मुंह मीठा करवाकर उसे गिफ्ट या भेंट के तौर पर पैसे दें। 

PunjabKesari

भाई दूज के दिन ये गलतियां करने से बचें 

. बहन को भाई का तिलक करने के बाद ही कुछ खाना-पीना चाहिए। हम यूं भी कह सकते हैं कि तिलक से पहले बहन को व्रत रखना चाहिए। 

. इस शुभ दिन बहन-भाई को किसी भी बात पर बहस या झगड़ा करने से बचना चाहिए। 

. वैसे तो भाई-बहन को कभी भी एक-दूसरे से झूठ नहीं बोलना चाहिए। मगर इस खास मौके पर खासतौर पर झूठ बोलने से बचना चाहिए। 

. तिलक से समय बहनों को काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज रखना चाहिए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static