पति की उम्र बढ़ाने वाला ''सिंदूर'' कम कर रहा है महिलाओं की उम्र!

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 05:00 PM (IST)

हिंदू धर्म में 'सिंदूर' की बहुत मान्यता है। पूजा व हर शुभ कार्य में इसका इस्तेमाल किया जाता है। शादीशुदा महिलाओं द्वारा माथे पर सिंदूर लगाना उनके सुहाग की निशानी हाेती है। लेकिन अब इसी 'सिंदूर' काे लेकर एक अहम खुलासा हुअा है। कहा जा रहा है कि सुहाग की निशानी माना जाने वाला यही सिंदूर अब महिलाअाें की उम्र कम कर रहा है। 

अमरीका में हुई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि सिंदूर काे सुर्ख लाल रंग देने के लिए इसमें लेड(Lead) या सीसा मिलाया जा रहा है, जाेकि बहुत ही हानिकारक है। यह सर्वे अमरीकी ऑर्गनाइजेशन Rutgers School of Public Health ने किया है। इसमें अमरीका और भारत में अलग-अलग दुकानों से सिंदूर के 118 सैंपल इकट्ठे किए थे।

रिसर्च में पाया गया कि करीब 80 फीसदी सेंपल में लेड के अंश हैं। New Jersey में Piscataway के Rutgers School of Public Health के स्टडी ऑथर Dr. Derek Shendell के मुताबिक, ये सांस लेने और सूंघने से हमारे पर्यावरण में फैल सकता है। ये किसी भी महिला, शख्स या बच्चाें के मुंह में नहीं जाना चाहिए। इससे सेहत और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। 

Punjab Kesari