मदर्स डे से पहले श्‍वेता त‍िवारी ने मम्‍मी को द‍िया सरप्राईज़ गिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:56 PM (IST)

9 मई रविवार को 'मदर्स डे' है ऐसे में हर कोई चाहता हैं कि वह इस दिन अपनी मम्मियों के लिए स्पेशल करें। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ लोग अपनी मां को गिफ्ट देते है, केक काटते हैं या फिर उस पूरे दिन मम्मी को रेस्ट कराने के लिए घर का सारा काम करते हैं। ऐसा ही कुछ किया हैं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने मां के लिए ।
 

दरअसल, श्‍वेता ने मम्‍मी के क्‍यूट र‍िएक्‍शन वाला एक वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में शेयर किया है. इस वीडियो में श्‍वेता की मम्‍मी उनके ग‍िफ्ट की तारीफ करती द‍िख रही हैं। श्‍वेता तिवारी का ये ग‍िफ्ट है मोसीम्‍जा परफ्यूम  की बोतल, जो उनकी मां को बहुत पसंद आई है।


PunjabKesari
 

वहीं, अगर श्‍वेता के इस ग‍िफ्ट की बात करें तो ये एक इंटरनेशनल परफ्यूम ब्रांड है ज‍िसे पुलकित मल्‍होत्रा और पार्थ मल्‍होत्रा ने  बनाया है. मोसीम्‍जा परफ्यूम, मैन और वुमेन दोनों के लिए परफ्यूम बनाते हैं. यानी कि अगर आप भी चाहें तो इस मदर्स डे पर ऐसा ही कुछ तौहफा अपनी मां के लिए सिलेक्ट कर सकतें हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

static