हेल्दी और निखरी त्वचा के लिए शिवांगी जोशी करती है ये काम, आप भी करें ट्राई

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 12:37 PM (IST)

शिवांगी जोशी टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस में से हैं। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके किरदार नायरा को काफी पसंद किया गया है। एक्टिंग के साथ-साथ शिवांगी लोगों के दिल में जगह बना ली हैं। बता दें कि उन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि उनकी स्किन काफी नाजुक हैं। वह कुछ भी तला भुना खाती है तो उनके चेहरे पर पिंपल की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं उनकी शिवांगी की खूबसूरती का क्या राज हैं।

सुबह उठकर सबसे पहले करती हैं ये काम

 

शिवांगी जोशी ने बताया कि अपने दिन की शुरुआत डिटॉक्स ड्रिंक के साथ करती हैं। इसके लिए वह एक गिलास गुनगुने पानी में शहद घोलकर पीती हैं। शहद एक एंटीऑक्सिडेंट है ऐसे में वेट मेंटेन करने में ये मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी ग्लोइंग स्किन के लिए सही मॉर्निंग रूटीन भी जरुरी है।

ग्रीम जूस

वह एक गिलास रोजाना ग्रीन जूस का सेवन करती है। हालांकि शिवांगी को इसका स्वाद पसंद नहीं है। लेकिन वह इसे रोजाना पीती हैं क्योंकि यह उनकी स्किन को बेदाग और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। आप भी रोजाना के शेड्यूल में जूस को शामिल कर सकते हैं।

सोने से पहले रिमूव करती हैं मेकअप

अकसर कई लोग पूरा दिन स्किन पर मेकअप लगाई रखते है। जिस कारण उनके चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो ध्यान रखें कि ये रोमछिद्रों में जाकर उन्हें बंद कर देता है जिससे मुंहासे हो जाते हैं। शिवांगी ने कहा कि वह दिन में लगभग 11-12 घंटे हैवी मेकअप के साथ शूट करती हैं। इसलिए घर पहुंचने के बाद सबसे पहले वह मेकअप हटाती हैं। मेकअप हटाने के बाद एक्ट्रेस खूब मॉइस्चराइजर लगाती हैं।

सनस्क्रीन है बेहद जरूरी

उन्होंने कहा कि मुझे काफी देर तक सूरज की हानिकारक यूवी किरणों में शूट करना पड़ता है। जिस कारण मैं सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करती हूं। उन्होंने कहा कि अगर आप घर से बाहर निकल रही हैं और धूप नहीं भी है तो भी आपको अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूरज की हानिकारक यूवी किरण स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है।  

घर के बनी चीजों में रखती हैं विश्वास

वह अपनी त्वचा को निखारने के लिए घर के बने पैक का ऑप्शन चुनती हैं और बाजार वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचती है।

 

 

 

 

Content Writer

Kirti