शिवसेना ने की कंगना के खिलाफ शिकायत, राजद्रोह का केस दर्ज करने की रखी मांग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 10:19 AM (IST)
कंगना रनौत अपनी बेबाक राय और अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कर दी थी जिसके बाद वह जहां कईं लोगों के निशाने पर आईं वहीं दूसरी तरफ उन्हें इस बात पर सपोर्ट भी मिला। हालांकि इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी इतना ही नहीं इस बयान के बाद तो कंगना के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया था लेकिन अब कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
दरअसल हाल ही में शिवसेना आईटी सेल ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिवसेना के आईटी सेल ने यह मांग की है कि कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करें। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस के एक पूर्व अधिकारी ने भी कंगना को नोटिस भेज कर माफी मांगने के लिए कहा है। अपने नोटिस में उन्होंने कहा है कि कंगना ने मुंबई पुलिस के बारे में जो भी कहा है वह मुंबई के लिए अपमानजनक है और इसके लिए वह माफी मांगे।
दर्ज की गई शिकायत
Maharashtra: Shiv Sena IT Cell files a complaint at Shrinagar Police Station in Thane against Kangana Ranaut seeking FIR against her under 'charges of sedition for her Pakistan occupied Kashmir (PoK) analogy for Mumbai'. pic.twitter.com/wiiFkWBIFm
— ANI (@ANI) September 8, 2020
आपको बता दें कि इस संबंध में शिवसेना की आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है और साथ ही शिवसेना आईटी सेल ने मांग भी की है कि मुंबई की तुलना पाकिस्तान वाले कश्मीर से करने पर कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कर एफआईआर भी की जाए।
कंगना को मिली सुरक्षा
वहीं आपको बता दें कि हाल ही में कंगना को केंद्र की तरफ से Y केटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी लेकिन इस सुरक्षा पर भी अनिल देशमुख ने नाराजगी जताई थी। वहीं दूसरी तरफ कंगना लगातार सुशांत केस में बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं।