DIY: शिल्पा ने बेटे के लिए बनाया Salt स्क्रब, एनर्जी के साथ बच्चे को मिलेगा आराम

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 12:40 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर कभी योग, डांस, मस्ती तो कभी कुकिंग करते हुए नजर आ ही जाती हैं। मगर, इस बार उन्होंने समर स्‍पेशल मोहितो सॉल्‍ट रेसेपी शेयर की है, जिसे वह अपने बेटे वियान के साथ बना रही हैं। आइए यहां शिल्‍पा शेट्टी से सीखें घर पर मोहितो सॉल्‍ट स्‍क्रब बनाने का आसान तरीका।

मोहितो सॉल्‍ट स्‍क्रब रेसेपी
सामग्री:

रॉक या एप्‍सम सॉल्‍ट पाउडर - 1 कप
बादाम या नारियल तेल - 1/4 कप 
पुदीने के पत्ते - 5/8 (पिसे हुए)
नींबू के छिलके - 1/2 चम्मच (कद्दूकस किए हुए)
नींबू का रस - 1 या आधा चम्‍मच
एयरटाइट कंटेनर 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is for all those bored children and Moms who need innovative ideas to keeps their kids occupied 😅(I know that feeling) It works better when there is a creative and useful end result. Viaan wanted to try out a homemade ‘Mojito Salt Scrub’, or as I prefer calling it, the ‘Lemon Mint Salt Scrub’😆😆 It is as simple to make as the name suggests. All you need: • 1 cup of powdered rock/Epsom salt • 1/4cup of almond/coconut oil, • 5/8 crushed mint leaves, • 1/2 tsp of lemon zest, & • just a dash of lemon juice - and voila! Just remember to preserve it in an airtight container, away from any kind of moisture. This scrub can effectively help kids and grown ups relax, and drains out all kinds of negativity from the body when you soak your feet in water mixed with the scrub. Do try it out! . . . . . #DIY #SaltScrub #QuarantineTime #MotherSon #SwasthRahoMastRaho #StayHomeStaySafe

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on Jun 9, 2020 at 11:57pm PDT

मोहितो स्‍क्रब बनाने का तरीका:

1. सबसे पहले बाउल में  रॉक या एप्‍सम सॉल्‍ट लें और फिर उसमें बादाम या नारियल तेल मिलाएं। 
2. इसमें ताजे नीबू के छिलकें, पीसा हुआ पुदीना और नींबू का रस मिक्स करें।
3. लीजिए आपका स्‍क्रब तैयार है। अब आप इसे कंटेनर में डालकर स्‍टोर कर लें।

Shilpa Shetty, son Viaan have solution for your boredom, teach how ...

इस्तेमाल करने का तरीकाः

चेहरे को अच्छी तरह साफ करके स्क्रब लगाएं। हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें और फिर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार यूज कर सकते हैं। फुल बॉडी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो नहाने से कम से कम 20 मिनट पहले स्क्रब करें और फिर स्नान कर लें।

स्क्रब के फायदे...

. गर्मियों में टैनिंग, धूल, मिट्टी और पसीने से स्किन डल पड़ सकती है। ऐसे में यह स्क्रब आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
. अब इससे चेहरे के साथ बॉडी स्‍क्रब के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
. यह डेड स्किन सेल्‍स को हटाने के अलावा स्किन को डिटॉक्‍स करने में मदद करता है।
. जब आप इस स्‍क्रब को अपने पैरों में लगाते हैं, तो यह आपकी सारी थकान को दूर करने में मदद करता है। 
. यह एक एंटी एजिंग स्‍क्रब है, जो आपकी त्‍वचा की उम्र बढ़ने को धीमा करता है। 
. यह त्‍वचा को ग्‍लोइंग और सॉफ्ट बनाता है। इसके अलावा ये बैक्‍टीरिया से बचाने में मदद करता है। 
. यह स्किन एक्सफोलिएशन और त्‍वचा को सनबर्न और टैनिंग से बचाने में मददगार है।

Asianet-Breaking News |Kerala Local News |Kerala Latest News ...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static