ब्राइडल फैशन: अब Shell एक्सेसरीज की बढ़ी डिमांड, देखिए खूबसूरत डिजाइन्स

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 12:13 PM (IST)

फैशन ट्रैंड आए दिन बदलता रहता है, फिर बात चाहे कैजुअल वियर की हो या ब्राइडल फैशन की। ब्राइडल लहंगे में ही नहीं बल्कि ज्वैलरी और एक्सेसरीज में भी काफी एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, जो लड़कियों को खूब पसंद भी आ रहे हैं। आजकल शैल ब्राइडल एक्सेसरीज (Shell Accessories) का ट्रैंड खूब देखने को मिल रहा है। कलीरे से लेकर बैंगल्स व नेकपीस तक पर शैल वर्क नजर आ रहा है, जो दुल्हन को ना सिर्फ डिफरेंट लुक देता है बल्कि यह काफी लाइटवेट भी है, जिसे आसानी से वियर किया जा सकता है।

अगर आप ने भी अपनी ब्राइडल ज्वैलरी या एक्सेसरीज अभी तक पसंद नहीं की है तो आज हम आपको शैल एक्सेसरीज के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी ब्राइडल लुक का हिस्सा बना सकते हैं।

अगर आप ज्यादा हैवी कलीरे नहीं पहनना चाहती तो शैल से बने कलीरों को अपनी ब्राइडल लुक का हिस्सा बनाएं। यह ना सिर्फ देखने में सुदंर होती है बल्कि ये हैवी कलीरों से काफी लाइटवेट भी हैं।

Shell चूड़ा भी आपकी ब्राइडल लुक को मॉर्डन लुक देने में मदद करेगा।

हल्दी की रस्म के बाद दूल्हा और दुल्हन को गाना (Ganna) बांधा जाता है। ऐसे में आप शेल (Shell) से बना गाना बांध सकते हैं।

आपके हेयरस्टाइल को भी स्टाइलिश दिखाएंगे सी-शैल्स एक्सेसरीज।

लहंगे, ब्लाऊज या साड़ी को ट्विस्ट देने के लिए आप उसमें शैल लटकन लगवा सकती हैं।

किसी फ्रेंड या बहन की शादी में आप शैल फुट एक्सेसरीज वियर कर सकती हैं।

अपनी फ्रेंड या सिस्टर की वेडिंग के लिए चुनें स्टाइलिश शैल एक्सेसरीज।

सिर्फ दुल्हन ही नहीं, दूल्हे भी शैल एक्सेसरीज को अपनी ग्रुम लुक में शामिल कर सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput