करण जौहर के बचाव में आए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- उन्हें सुशांत केस में आरोपी नहीं कहा जा सकता

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 10:41 AM (IST)

सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के लिए फैंस लगातार आवाज उठा रहे हैं। हाल ही में जब सुशांत के केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया गया तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस मुद्दे पर बेबाकी से बोल रही है और वह आए दिन बॉलीवुड स्टार्स पर अपने तीखों बयानों से वार कर रही है। 

देखा जाए तो सुशांत की मौत के बाद करण जौहर को जमकर निशाना बनाया जा रहा है। लोग उन पर आउटसाइडर्स का करियर बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन अब करण जौहर के सपोर्ट में शत्रुघ्न सिन्हा आए है और उन्होंने साफ तौर पर करण जौहर का बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में करण जौहर पर आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं। 

खबरों की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले में कहा कि , ' सुशांत केस में करण जौहर पर आरोप नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि करण जौहर किसी का भी करियर खत्म नहीं कर सकते हैं।' दरअसल हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा , ' सुशांत की मौत के लिए करण जौहर को दोषी ठहराना गलता है।'

करण जौहर करियर बनाने वाले कौन है 

अपने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा , ' पहली बात तो यह कि करियर बनाने या तोड़ने के लिए करण जौहर कौन है? मुझे नहीं लगता कि वह खुद को इस तरह से देखता है।' वहीं एक्टर शत्रुघ्न के अनुसार,' करण जौहर ने आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार किड्स को लॉन्च करने के अलावा, और स्टार्स को भी काम दिया है।'

कोई आपका नसीब नहीं बिगाड़ सकता

वहीं करण के बचाव में शत्रुघ्न ने आगे कहा,' मेरे ख्याल से कोई भी आपके नसीब को बिगाड़ नहीं सकता है। आपकी किस्मत में जो लिखा है वह हो कर रहेगा। जब मैं पटना से मुंबई आया था, तो मेरी जेब में भी कुछ सौ रुपये थे लेकिन मैं किसी भी कीमत पर एक अभिनेता बनने के लिए दृढ़ था और उस दौरान मुझे भी बहुत अपमान का सामना करना पड़ा। मैं उस समय को कभी नहीं भूल सकता हूं।'

करण ने हार्ड वर्क के जरिए नाम कमाया

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा ,' करण ने अपनी कड़ी मेहनत के चलते अपना नाम कमाया है। उनके अनुसार मेरी बेटी ने भी करण के साथ काम किया है और उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काम किया है। सुशांत को लेकर शत्रुघ्न ने कहा वह बहुत सफल स्टार थे।'

Content Writer

Janvi Bithal