Festive Vibes! घाघरा-चोली छोड़िए, इस बार ट्राई ये लेटेस्ट 12 शरारा सूट

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 02:50 PM (IST)

नवरात्रि के साथ डांडिया नाइट भी शुरू हो जाती हैं जिसका क्रेज लड़कियों में खूब होता हैं। हालांकि, डांडिया का क्रेज समय के साथ खत्म हो चुका हैं लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर इसका चलन आज भी बरकरार है। इस नाअट पर लड़कियों को ना सिर्फ गरबा करने का मौका मिलता है बल्कि खूबसूरत ड्रेसेज पहनने का चांस भी मिल जाता हैं। बात डांडिया नाइट की हो तो ऐसे में लड़कियां ट्रेंड पर ध्यान ना दे भला ऐसे कैसे हो सकता है? पहले तो लड़कियां घाघरा-चोली पहनकर गरबा किया करती थी लेकिन आजकल ट्रेंड भी बदल चुका है और लोगों की च्वाइस भी। आजकल लहंगे के बजाए लड़कियां कंफर्टेबल व ट्रेंडिंग आउटफिट चूज करती हैं। अगर आप भी डांडिया नाइट के लिए ड्रेस सिलेक्ट कर रही हैं तो बेस्ट ऑप्शन शरारा सूट है। 

ट्रेंडी होने के साथ-साथ शरारा कंफर्टेबल आउटफिट भी हैं जिसे आप अपनी च्वाइस व ओकेजन के हिसाब से ट्राई कर सकती हैं। चो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलिब्रिटीज के कुछ लेटेस्ट शरारा सूट दिखाते हैं जिनसे आप भी टिप्स ले सकती है। 

आमना शरीफ
PunjabKesari

एक्ट्रेस आमना शरीफ की तरह आप गोट्टा-पट्टी वर्क शरारा सूट ट्राई करें जिसकी साइट में लगी ये खूबसूरट लटकन और भी अट्रेक्टिव लग रही हैं। 

हिना खान 

PunjabKesari

हिना खान की तरह गोट्टा-वर्क शरारा सूट कैरी करें जोकि लाइटवेट के साथ फेस्टिव लुक के लिए भी परफेक्ट है। 

मानुषी छिल्लर

PunjabKesari

अगर गरबा पार्टी के लिए जा रहे हैं तो इस तरह का हैवी वर्क शरारा सूट पहने। 

आदिति राव हैदरी 

PunjabKesari

अगर आप लाइट कलर चाहती हैं तो इस तरह के क्रीमी कलर का शरारा ट्राई करें जो पार्टी वियर के साथ यूनिक लुक भी देता है। 

सना खान 

PunjabKesari

सना खान की तरह ब्लैक कर चूज करें जोकि आपको बोल्ड लुक भी देगा। 

PunjabKesari

प्रिंटेड व गोट्टा-वर्क शरारा सूट भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है जिसे आप किसी भी कलर में ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मजेंटा कलर के शरारा सूट में एक्ट्रेस की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आ रही हैं। 

PunjabKesari

व्हाइट और स्काई ब्लू कलर के शरारा सूट में दिव्या कुमार खोसला का लुक भी काफी डिसेंट लग रहा है। 

PunjabKesari

पिच कलर भी फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

ब्लू कलर में आप प्रिंटेड कुर्ती के साथ रफ्फल स्टाइल शरारा भी चूज करें । 

PunjabKesari

ये मल्टी कलर्ड पट्टी वाला शरारा सूट भी काफी यूनिक ऑप्शन है। 

PunjabKesari

व्हाइट शरारा सूट के साथ टाई-डाई कुर्ती भी खूब अच्छी लग रही हैं जिसे कैजुअली वियर किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static