शाहरुख की चचेरी बहन का हुआ निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 10:49 AM (IST)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के घर में इस समय गम का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को उनकी चचेरी बहन नूर जहां का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक नूर जहां काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी। नूर जहां के निधन के बारे में उनके छोटे भाई मंसूर ने कंफर्म किया है। 

 

बता दें नूर शाहरुख खान की चचेरी बहन थी जो पाकिस्तान के पेशावर के Qissa ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं।नूर जिला और शहर पार्षद भी रह चुकी है। नूर भारत में शाहरुख खान से मिलने दो बार आ चुकी थीं। दोनों परिवारों के बीच काफी अच्छे रिश्ते है। पाकिस्तान में नूर अवामी नेशनल पार्टी से महिला पार्टी के लिए चुनाव लड़ चुकी है। 1947 में भारत-पाक विभाजन के समय शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद दिल्ली आ गए थे लेकिन शाहरुख के चाचा गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान में रहने का फैसला किया था।

वहीं हाल ही में शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें को फिल्म जीरो के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। अभी तक उन्होंने अपना कोई भी नया प्रोजेक्ट ऐलान नहीं किया है।
 

Content Writer

khushboo aggarwal