Shahid ने मेरे डायपर तक बदले...Ishaan Khattar ने बताया सौतेले भाई ने उन्हें पाला
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:43 PM (IST)

नारी डेस्कः शाहिद कपूर को अगर बेस्ट फैमिली मैन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। शाहिद शुरू से ही परिवार को ज्यादा त्वज्जो देते रहे हैं क्योंकि उन्होंने खुद अपना बचपन, मां-बाप के बंटे हुए प्यार में बिताया है क्योंकि शाहिद के पेरेंट्स तब अलग हो गए थे जब वह बहुत छोटे थे। शायद इसीलिए शाहिद के लिए फैमिली बहुत ज्यादा अहमियत रखती हैं। शाहिद की मां और पिता, दोनों ने दूसरी शादी कर ली थी और उनके सौतेले भाई बहन भी है लेकिन जहां सौतेला शब्द कड़वाहट का एहसास करवाता है लेकिन शाहिद का ईशान के प्रति प्यार ने इस सौतेले रिश्ते को बेहद खूबसूरत बना दिया। शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की बॉन्डिंग कमाल की है। शाहिद अपने छोटे भाई ईशान को अपने भाई नहीं बल्कि बच्चे की तरह प्यार करते हैं और इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस छोटे भाई के डायपर तक चेंज किए हैं।
भाई ने मेरे डायपर तक बदले, पेरेंट्स की तरह ध्यान रखा
इस बारे में खुद ईशान खट्टर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था। अपने सौतेले बड़े भाई शाहिद के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर ईशान ने खुलकर बात की कि शाहिद ने उनका एक पेरेंट की तरह ध्यान रखा है।
ईशान ने कहा, 'वो ऐसे पर्सन हैं जिन्होंने मुझे सींचा है। वह काफी जमीन से जुड़े हुए हैं और उनमें उतनी ही गहराई भी है। हम भाई शाहिद को निकनेम से बुलाते हैं इस बारे में बताते हुए ईशान ने बताया, 'मैं उन्हें बाबा साशा कहता हूं, लेकिन वो ऐसे ही हैं। उन्होंने घर के मेल सदस्य के तौर पर हमेशा मुझपर निगरानी रखी। मुझे लगता है कि वह खुद को मेरे लिए एक पैरेंट की तरह महसूस किया करते थे। उन्होंने मेरा डायपर तक चेंज किया है। जब मेरा जन्म हुआ था तब शाहिद करीब 15 साल के थे। उनसे पहले कोई उनका कोई सगा कोई बड़ा भाई या बहन नहीं थे लेकिन शाहिद कई मामलों में मेरे लिए बेस्ट बड़े भाई रहे लेकिन वह दिल से काफी यंग भी हैं और इसलिए हमारे बीच एक यूनीक रिलेशनशिप रही है।'
बता दें कि ईशान खट्टर नीलिमा अजीज और राजेश खट्टर के बेटे हैं हालांकि नीलिमा और राजेश का भी साल 2001 में तलाक हो गया। इससे पहले नीलिमा की पकंज कपूर से शादी हुई थी जिससे शाहिद कपूर थे लेकिन दोनों शाहिद के पैदा होनेके कुछ साल बाद ही अलग हो गए थे।
आगे पकंज कपूर ने भी सुप्रिया पाठक से शादी की और इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं जिनका नाम सनाह और रूहान कपूर हैं। इस तरह से शाहिद के तीन सौतेले भाई-बहन है और शाहिद अपने तीनों भाई-बहनों से एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। आज के जमाने में ऐसा होना मुश्किल है जहां आज सगे भाई बहनों की आपस में नहीं बनती वहीं शाहिद अपने सौतेले भाई बहनों से इतना लगाव रखते हैं और सौतेले भाई बहन भी शाहिद की पूरी इज्जत करते हैं। मीरा कपूर के साथ भी सबकी अच्छी बॉन्डिंग है।
शाहिद और ईशान की ये सिबलिंग जोड़ी आपको कैसी लगती है हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।