हेयर कलर करवाने से पहले होनी चाहिए सही शेड्स की जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 01:05 PM (IST)

बालों को कलर : बालों के असमय सफेद होने के कारण या फिर फैशन स्टाइल स्टेटमेंट के कारण हेयर कलर का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। लोग अपने नैचुरल कलर को बदलने के लिए भी हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में कई तरह के हेयर कलर मिलते हैं जो नंबर के हिसाब से बालों के टैक्सचर पर सूट करते हैं। वहीं कुछ लोगों को इन कलर्स से स्किन एलर्जी भी होती है और वह नेचुरल हेयर कलर लगाना पसंद करते हैं। आप भी बालों को कलर करते हैं तो इसके बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। 


नंबर के हिसाब से होते हैं हेयर कलर
कलर चाहे किसी भी कंपनी का हो हमेशा नंबर के हिसाब से ही होता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके बालों पर कौन सा कलर सूट करेगा। 

1 नंबर


काला कलर होता है। इससे लगाने से बाल जैट ब्लैक हो जाता है। 

2 नंबर
यह डार्केस्ट ब्राउन यानि लगभग काला ही होता है। जिन लोगों को बालों का कलर डार्क काला पसंद होता है वे यह अप्लाई करते हैं। 

3 नंबर 
यह डार्क ब्राउन कलर होता है, इंडियन लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। 

4 नंबर
कलर का यह नंबर नैचुरल कलर को छिपाने या फिर फैशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

5 नंबर 
लाइट ब्राउन कलर या गोल्डन शेड का यह कलर ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं। 

6 नंबर 


डार्क ब्लोंड यानि गहरा सुनहरी कलर फैशन के हिसाब से बैस्ट है। 

10 नंबर 
कलर का यह शेड लाइट ब्लोंड ( बहुत हल्का सुनहरा ) होता है। 

 

Content Writer

pooja verma