शादी से एक दिन पहले हर लड़की काे करनी चाहिए ये तैयारियां

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 01:08 PM (IST)

शादी से पहले हर लड़की बहुत सी तैयारियां करती है, ताकि अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर वह बेहद खूबसूरत दिख सके। इसके साथ ही वह अपने साथ ससुराल लेकर जाने वाले सामान काे भी अच्छे से चैक कर लेती है, ताकि उसे किसी भी चीज़ के लिए  दूसरों पर डिपेंड न रहना पड़े। इसलिए उनके लिए जरूरत की छोटी-मोटी चीज़ों को अपने साथ रख लेना ही बेहतर हाेता है। अाज हम अापकाे बताएंगे कि लड़की काे शादी से पहले काैन सी चीज़ाें का ख्याल रखना चाहिए। 

किन जरूरी चीज़ाें का रखें ख्यालः- 

1) ज्वैलरी
मेहंदी, संगीत और कॉकटेल से लेकर शादी के बाद होने वाली रिसेप्शन और फैमिली फंक्शन्स हर मौके पर पहनी जाने वाली ज्वैलरी काे अच्छे से चैक करके रख लें।

2) नाइट सूट
ससुराल में अाप हैवी सूट पहनकर ताे नहीं साे सकती। इसलिए अापकाे अपने साथ एक कंफर्टेबल नाइट सूट भी रखना चाहिए।

3) फुटवेयर्स
लहंगे के साथ पहने जाने वाले फुटवेयर्स की हील एक बार जरूर चेक कर लें।

4) ब्लाउज़, लॉन्ज़रे और शेपवेयर
साड़ी या लहंगे के मैचिंग ब्लाउज़ उसके साथ पहने जानी वाली लॉन्ज़रे और परफेक्ट फीगर के लिए अगर आप शेपवेयर पहनने वाली हैं तो उसे भी साथ रख लें।

5) हेयर एक्सेसरीज़
बालों का जूड़ा बनाना हो या फिर चोटी, उसमें लगाए जाने के लिए के लिए गजरा या अलग-अलग वैरायटी की फ्लोरल एक्सेसरीज़ अपने साथ रख लें।

6) मेकअप रिमूवर
शादी के देर तक चलने वाले फंक्शन्स के लिए मेकअप को हैवी किया जाता है, तो इन्हें निकालने के लिए सिर्फ चेहरा धुलना ही काफी नहीं होता। अपने साथ मेकअप रिमूवर जरूर रख लें।

7) एमरजेंसी किट
एमरजेंसी के लिए अाप अपने साथ सुई, धागा और कैंची जैसी चीज़ें भी रखें।

Punjab Kesari