भारतीय सेना ने फिर दिया पाक को मुंहतोड़ जवाब, घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादी किए ढेर
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:32 AM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ की एक नाकाम कोशिश के दौरान सात आतंकवादियों को मार गिराया। बीएसएफ के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में घुसपैठ की कोशिश की। सूत्रों ने कहा- "घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश के दौरान सात आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।"
#WATCH 8-9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। इस दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया: बीएसएफ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
(सोर्स: बीएसएफ) pic.twitter.com/FMuzmK1pOo
जम्मू, सांबा, आर.एस. में सतर्क जवानों द्वारा रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर दागे गए ड्रोन और कम दूरी की मिसाइलों को निष्प्रभावी कर दिए जाने के बाद। पुरा और अन्य स्थानों पर, पाकिस्तानी सैनिकों की सहायता से आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा पर घुसपैठ का असफल प्रयास किया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार रात करीब 11 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सीमा के पाकिस्तानी हिस्से में वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। गुरुवार देर शाम बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों पर पाकिस्तान की भारी मोर्टार गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई।
यह भी पढ़ें: दो ही दिन में भिखारी बन गया पाकिस्तान
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर उरी, तंगधार, पुंछ और राजौरी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा में भारी मोर्टार गोलाबारी जारी रखी। जम्मू हवाई अड्डे के साथ-साथ जम्मू शहर में अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों पर दागे गए ड्रोन और कम दूरी की मिसाइलें विफल रहीं, क्योंकि सशस्त्र बलों द्वारा स्थापित एक कुशल वायु रक्षा प्रणाली द्वारा इन्हें हवा में ही निष्प्रभावी कर दिया गया।जब दुश्मन द्वारा आसन्न हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजने लगे, उसके तुरंत बाद जम्मू और श्रीनगर शहर में पूरी तरह से ब्लैकआउट देखा गया। जम्मू और श्रीनगर शहरों में बिजली बहाल कर दी गई है।