Sea 3D Floor: बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक, घर को दें ड्रीमी लुक
punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 05:03 PM (IST)
घर को सजाते समय फ्लोरिंग और टाइल्स का डिजाइन काफी मायने रखता है। हालांकि आजकल लोगों में 3डी फ्लोरिंग का क्रेज काफी देखने को मिलता है। 3डी फ़्लोरिंग पारंपरिक इंटीरियर और नई तकनीक का मेल है जो ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है बल्कि घर को लग्जरी लुक भी देता है। आप अपनी पसंद से नेचर या कोई भी डिजाइन सिलेक्ट करके 3D फ्लोरिंग करवा सकते हैं क्योंकि मार्केट में इसका बहुत-सारी वैरायटी मौजूद है।
मगर, आज हम आपको Sea 3D फ्लोरिंग के कुछ डिजाइन्स दिखाने वाले हैं। चाहे आप अपने बेडरूम में समुद्र में गोता लगाना चाहते हो या लिविंग रूम को सी-साइट बनाना चाहते हो... ये फ्लोरिंग डिजाइन्स आपको खूब पसंद आएंगे।
चलिए आपको दिखाते हैं Sea 3D फ्लोरिंग के कुछ लेटेस्ट आइडियाज...