ठंड से भी बचें और स्टाइल भी फॉलो करें, Winter Scarf के कुछ बेहतरीन आइडियाज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 06:06 PM (IST)

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्कार्फ, शॉल और स्टॉल्स की जरूरत होती है। मगर कई बार इनसे ड्रेसेज छिप जाती है। ऐसे में लुक खराब लगने लगता है। मगर बाजार में स्कार्फ की बहुत-सी वैरायटी मिलती है। ऐसे में अपनी ड्रेसेजे के साथ इन्हें कैरी करके अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती है। साथ ही आप ठंड से भी बची रहेगी। तो चलिए आज हम आपको विंटर स्कार्फ लेने के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज देते हैं, जिन्हें आप दुपट्टा से लेकर केप व जैकेट स्टाइल में कैरी  कर सकती है। 


गले पर गोल करके इसे बांधा जा सकता है। इससे ठंड से राहत मिलने के साथ आपका स्टाइल भी बरकरार रहेगा।

चैक स्कार्फ को शाल्ड की तरह भी कैरी किया जा सकता है। 

अगर आप इसे जैकेट की तरह कवर करना चाहती है। इसके लिए स्कार्फ से खुद को रोल कर ऊपर से स्टाइलिश या सिंपल ब्लैक बेल्ट लगाएं।

इसे पोंचू (Ponchu) स्टाइल से भी लिया जा सकता है। 

चैक स्कार्फ को कैरी कर उसपर बैल्ट लगाएं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलने के साथ ठंड से बचाव रहेगा।

बाजार में आपको पॉकेट वाले स्लाटल व स्कार्फ आसानी से मिल जाएंगे। 

स्कार्फ से सेंटर में नॉट बांधी भी अच्छी लगेगी। 

आप अपनी जैकेट के साथ  मैचिंग स्कार्फ लेकर उससे सिर भी ढक सकती है। 

जींन्स के साथ सिंपल लाइट कलर का स्कार्फ यूनिक व स्टाइलिश लुक देगा। 

अगर आपको कलरफल चीजें पसंद है तो आपको मार्किट में अलग-अलग स्कार्फ आसानी से मिल जाएंगे।

आप कलरफूल स्कार्फ को जैकेट या लॉग कोट से पहन सकते हैं।

Content Writer

neetu