ब्राइडल ज्यूलरी में ''Satlada Haars'' का ट्रेंड, देखिए लेटेस्ट डिजाइन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 12:40 PM (IST)

ब्राइडल ज्वैलरी हर किसी का ध्यान सबसे पहले गले के नेकलेस पर जाता है। ब्राइडल नेकलेस सिंपल लुक को भी ग्रेसफुल बना देता है। वैसे तो मार्केट में कई डिजाइन्स के हार मौजूद है लेकिन आजकल लड़कियों में सातला हार (Satlada Haars) का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। सातला हार ब्राइडल को विंटेज लुक देता है, जो इन दिनों खूब चलन में हैं, खासकर दक्षिण की दुल्हनें में। चलिए आज हम आपको Satlada Haars के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं, जो आपको खूब पसंद आएंगे।

PunjabKesari

3-4 लेयर्ड वाले ये हार ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश होते हैं बल्कि इनमेंआप कम्फर्टेबल भी महसूस करती हैं।

PunjabKesari

सिर्फ ब्राइडल लहंगे ही नहीं बल्कि साड़ी के साथ भी सातला हार से रॉयल लुक मिलती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा हैवी डिजाइन नहीं चाहती तो इस तरह का सिंपल डिजाइन सिलेक्ट कर सकती हैं।

PunjabKesari

पेंडेट स्टाइल सातला हार भी न्यूली मेरिड पर खूब जचेगा।

PunjabKesari

मोटी वर्क सातला हार (Moti Work Satlada haars designs)

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Picture credit: Vijayeesam

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static