सुष्मिता सेन की तरह बेटी के सिर पर ताज देखना चाहते थे पिता, सरगम ने पूरा किया ख्वाब
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 05:55 PM (IST)
21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम करने वाली सरगम कौशल ने उम्मीद जताई है कि उनकी जीत महिलाओं और बच्चों को अपने सपने पूरे करने की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी। सरगम के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी 'मिस यूनिवर्स' (Miss Universe) का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन की तरह बने और बेटी ने उनका ये सपना पूरा भी किया।
सरगम कौशल ने अमेरिका में मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। भारत वापस आने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था। अब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा- ‘‘मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे बदलाव का माध्यम और प्रेरणा स्रोत बनने का अवसर प्रदान किया। यह अन्य महिलाओं और बच्चों को प्रेरित करने का रास्ता है। यह सम्मान बहुत बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है।''
मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रही सरगम ने चित्रकार, कंटेंट राइटर, शिक्षक सहित विभिन्न कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन से ही मेरे पिता ने मॉडलिंग या सौंदर्य प्रतियोगिता को कमतर करके नहीं देखा। उनका मानना था कि यह खूबसूरत है...वह जब भी सुष्मिता सेना, ऐश्वर्या राय बच्चन या किसी और ‘ब्यूटी क्वीन' को देखते थे तो कहते थे कि ‘‘ मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी भी कुछ ऐसा ही करे।''
सरगम ने बताया कि उनके पिता का मानना था कि उनकी बेटी का मॉडलिंग में उज्ज्वल भविष्य है, इसके बावजूद वह कभी आश्वस्त नहीं थे। सरगम कौशल के पिता जीएस कौशल ने भी अपनी बेटी की जीत पर कहा था- जहां भी मौका मिले तो लड़कियों के लिए कुछ न कुछ जरूर करें। लड़कियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। बस उन्हें मंच और समानता देने की जरूरत है। आज में गर्व के साथ कह सकता हूं कि सरगम मेरी बेटी है, इस प्रदेश और देश की बेटी है।