कार्तिक के घर बन- ठन कर बप्पा के दर्शन करने पहुंची सारा, दोनों काे एक साथ देखकर खुश हुए फैंस
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 06:36 PM (IST)

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस सारा अली खान और हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन के बीच बेशक रिश्ता कैसा भी हो लेकिन इन दोनों की जोड़ी को आज भी बेहद पसंद किया जाता है। फैंस उन्हें फिर से एक साथ देखना चाहते हैं। अब गणेश उत्सव के मौके पर यह सेंसेशन कपल एक बार फिर साथ दिखाई दिया, जिसे लेकर लोग बेहद खुश है। इसके साथ ही कयासों का सिलसिला भी शुरु हो गया है।
दरअसल बाकी सेलेब्स की तरह कार्तिक ने भी अपने घर पर बप्पा की स्वागत किया और बीती रात अपने घर पर गणपति विसर्जन पूजा रखी, जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। मनीष मल्होत्रा, रवीना टंडन, राशा थडानी सहित कई सेलेब्स बप्पा के दर्शन करने पहुंचे, ऐसे में लाइमलाइट लुटने का काम किया सारा ने।
कार्तिक के घर सारा को देखकर हर कोई सप्राइज था। अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर वह बन- ठन कर पहुंची थी, पिंक सूट में वह बेहद प्यारी लग रही थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, राशा और मनीष मल्होत्रा एक साथ फोटो क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं।
कार्तिक और सारा की एक साथ देखकर लोग बेहद खुश हैं और इस फोटो पर अपना- अपना रिएक्शन दे रहे हैं। रवीना सारा के अलावा फिल्म स्टार मृणाल ठाकुर भी अलग अंदाज में कार्तिक के घर पहुंची। उनके मराठी लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
याद हो कि वह सारा ही थी जिसने कुछ साल पहले कॉफी विद करण में अपने पिता सैफ अली खान के सामने कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है। इसके बाद से ही यह दोनों साथ नजर आने लगे। दोनों 'लव आज कल 2' में एक साथ दिखाई दिए, इसके बाद से ही इनके अफेयर की खबरों ने जोड़ पकड़ लिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी', MP-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी हार पर बोले राहुल गांधी