कार्तिक या सुशांत नहीं, सारा ने अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली
punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 04:34 PM (IST)
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सारा ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में जगह बना ली। मात्र 2 फिल्मों से ही सारा ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया। सारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है।
- बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान
- सारा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाई दीवाली
- पार्टी में एक-साथ किया डांस
- इंडस्ट्री में आने से पहले वीर पहारिया को कर रही थी डेट
- इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा नाम
अब खबरें सुनने को मिल रही है कि सारा ने इस बार की दीवाली अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ मनाईं। जी हां, एक वेबसाइड के मुताबिक अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर की पार्टी में सारा अली खान अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर पहारिया के साथ नजर आई थीं। वे अपने कुछ दोस्तों के साथ इन पार्टियों में पहुंचे थे जहां उन्होंने इस खूबसूरत वक्त को सेलिब्रेट किया। पार्टी में दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत भी हुई। एक-साथ दोनों काफी कंफर्टेबल दिखाई दिए। खबरों की मानें तो सारा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर के साथ डांस भी किया।
एक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के अलावा आज तक किसी को भी डेट नहीं किया है। सारा के मुताबिक वीर पहाड़िया ही इकलौते शख्स हैं जिसे उन्होंने डेट किया है। वीर पहाड़िया के बारे में और भी खुलासे करते हुए सारा ने कहा था- हमारे रिश्ते के बीच किसी तरह की परेशानी भी नहीं आई थी और ना ही वीर ने मेरा दिल तोड़ा था, एक अच्छे मोड़ पर सब कुछ हमने अपनी मर्जी से ही खत्म कर दिया था।'
बता दें कि सारा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड देश के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया हैं। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सारा अली खान साल 2016 में वीर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में थीं और एक साल बाद रिश्ता टूट गया था। वीर ने रिलेशनशिप के दौरान सारा अली खान को रिंग तक दी थी।
खबरों की मानें तो सारा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर इन दिनों एंटरप्रेन्योर तशीन रहीमतुला को डेट कर रहे हैं। वही लंबे समय से सारा अली खान का नाम एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा है। सारा ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है। दोनों को कई बार एक-साथ स्पॉट किया गया है।
फिलहाल, सारा इन दिनों कुली नंबर 1 और आनंद एल राय की एक अन्य फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। कुली नंबर 1 में वह वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है।
आपको हमारा यह पैकेज कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।