किचन में मिलने वाली ये एक चीज है Sara Ali Khan के मक्खन जैसे स्मूथ गालों का सीक्रेट !

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 10:39 AM (IST)

सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस हैं और लाखों युवाओं की चहेती भी हैं। एक्ट्रेस को सुंदरता जेनेटिकली मिली है, क्योंकि वो अमृत सिंह की बेटी हैं, जिनके हुस्न का दीवाना एक समय पर पूरा देश हुआ करता था। लेकिन खूबसूरती विरासत में मिलने के बाद उसे बनाए रखना भी एक चुनौती है। सारा ये बात बहुत अच्छे से समझती हैं। इसलिए एक्ट्रेस  मार्केट बेस्ट ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस अक्सर कहती हैं कि स्किन केयर, बॉडी केयर के घरेलू नुस्खे उन्हें अपनी मम्मी से सिखने को मिले हैं। सारा इन इन DIY टिप्स का महत्व बहुत अच्छे से समझती हैं।आज हम आपको एक्ट्रेस की इन्हीं स्किन केयर सीक्रेट के बारे में बताएंगे...


चेहरे पर ये लगाती हैं सारा अली खान

अपने घने बालों और ग्लोइंग स्किन के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस  ने बताया, 'अनियन मेरा फेवरिट DIY सीक्रेट है, मैं इसे अपने बालों और स्किन पर लगाती हूं।' आपको बता दें कि रिसर्च में ये पाया गया है कि प्याज का फेस पैक बनाकर लगाने से स्किन पर मैजिकल रिजल्ट देखने को मिलते हैं।आज तक आपने सिर्फ बालों पर प्याज लगाने के बारे में सुना और पढ़ा होगा। हो सकता है आपने इसे ट्राई भी किया हो। अगर किया है तो जाहिर तौर पर शानदार रिजल्ट मिले होंगे। लेकिन बालों के साथ ही स्किन के लिए भी प्याज एक शानदार हर्बल फूड है। यहां आपके लिए प्याज का फेस मास्क बनाने की एक आसान विधि शेयर कर रहे हैं, जिससे इसे स्किन पर लगाने के बाद आपको जलन ना हो। लेकिन इससे पहले आप प्याज को स्किन पर लगाने के फायदे जान लें...

प्याज सल्फर से भरपूर होती है और ऐक्ने प्रोन स्किन को हेल्दी रखने के लिए सल्फर बहुत जरूरी है।
प्याज स्किन पर लगाने से कॉम्प्लेक्शन फेयर बनता है यानी रंगत में निखार आता है।
विटामिन-ए, सी, ई से भरपूर होने के कारण प्याज को चेहरे पर लगाने से ऐंटिएजिंग प्रॉडक्ट्स के गुण मिलते हैं।
प्याज में फोटो इफेक्ट और ऐंटिएजिंग इफेक्ट होने से यह अल्ट्रा वायलेट रेज से बचाती है और स्किन को सालों-साल जवां रखती है।
त्वचा पर बहुत दाग-धब्बे हों तो प्याज से तैयार फेस पैक लगाने से सिर्फ 2 हफ्ते में रिजल्ट मिलने लगता है।
स्किन बहुत ऑइली या बहुत सेंसेटिव है तो प्याज का रस लगाएं, सभी तरह के बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन दूर रहेंगे।

कैसे बनाएं प्याज का फेस पैक

प्याज को पीसकर या कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें।
डेढ़ चम्मच प्याज का जूस लें, बाकी बचे हुए को फ्रिज में स्टोर कर लें, आप इसे अगले दो दिन तक उपयोग कर सकती हैं. नहीं तो सब्जी में यूज कर लें।
एक चम्मच नींबू का रस लें।
एक चम्मच शहद लें।
एक से डेढ़ चम्मच बेसन लें।
सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को एक थोड़ी मोटी परत के रूप में चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 25 मिनट बाद चेहरा धो लें।
हप्ते में तीन बार इस फेस पैक का यूज करें और सिर्फ दो सप्ताह में फर्क देखने को मिलेगा।

Content Editor

Charanjeet Kaur