इस चीज पर कभी समझौता नहीं करेंगी सारा, खुद करीना से कह दी थी यह बात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 06:07 PM (IST)

बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी जाती ही है साथ ही वह जब भी किसी प्रोग्राम का हिस्सा बनती हैं तो उनकी कोई न कोई बात फैंस को पसंद आ ही जाती है। उनका फैंस से मिलना और प्यार से नमस्ते कहने का अंदाज भी सभी को पसंद है। सारा अली खान हमेशा से आउट स्पोकन रही हैं। कोई भी मुद्दा हो वह उस पर अपनी राय जरूर रखती है। वहीं सारा का अब एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान को बताती हैं कि वह किस चीज को लेकर समझौता नहीं करेंगी।

करीना के शो में पहुंची थी सारा

दरअसल सारा एक बार करीना के फेमस शो 'What Women Want' में पहुंची थी जहां उन्होंने रिश्तों को लेकर ऐसी बात कह दी थी जो शायद बड़े बड़े कहने से डरते हैं। खासकर लड़कियां।

करीना के इस सवाल पर सारा ने दिया था जवाब

जब सारा अली खान करीना के शो में पहुंची थी तो करीना ने उनसे सवाल किया था कि रिलेशनशिप में आने के बाद किस चीज पर समझौता नहीं करेंगीं? इस पर जवाब देते हुए सारा ने कहा था, 'मैं वफादारी के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहूंगी। एक रिलेशनशिप के लिए यह बहुत जरूरी है। अगर रिश्ते में विश्वास नहीं होगा तो उसका ज्यादा दिन टिक पाना भी मुश्किल है। मैं एक ऐसे रिलेशनशिप में आना चाहती हूं, जहां मैं गर्व से कह सकूं कि यह सिर्फ मेरा है।'

अब सारा की इस बात से हर लड़की सहमत होगी क्योंकि इस बात में तो पूरी सच्चाई है कि अगर किसी रिश्ते में आपसी समझ नहीं होगी और वफादारी नहीं होगी तो वह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता है। एक समय ऐसा आएगा कि वो रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा।

रिश्तों की नींव होता है विश्वास

घर को टिकाने के लिए उसकी मजबूत नींव का होना जरूरी होता है। ऐसा ही रिश्तों के साथ है अगर आप चाहते हैं कि रिश्ते आगे तक चलें तो उसमें विश्वास होना चाहिए। ताकि आपका पार्टनर गर्व से कह सके कि हां मैं उससे प्यार करती हूं या करता हूं।

जरूरी है एक दूसरे की भागीदारी

रिश्ते तभी चलेंगे जब उस रिश्ते को चलाने के लिए दोनों काम करेंगे। अगर सिर्फ एक व्यक्ति उस रिलेशन को आगे बढ़ाने में लगा रहेगा तो रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़ेगा। इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे काम करें जिससे पार्टनर को आप पर विश्वास हो न कि वह प्यार शक में बदल जाए।

आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताना न भूलें।

Content Writer

Janvi Bithal