संजय दत्त की सेहत में हुआ सुधार, जनरल वार्ड में किया गया शिफ्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:17 PM (IST)

बीते दिन बाॅलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के लीलावती अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद अब उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी सामने आई है। मुंबई की लीलावती अस्पताल के मुताबिक संजय दत्त की हालत में सुधार है। वह सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। 

अस्पताल ने कहा कि संजय दत्त का स्वास्थ्य एकदम ठीक है। उन्हें सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्हें ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं है। मगर संजय दत्त को एक दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उन्हें आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि संजय दत्त कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। लेकिन उनकी स्वैब रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिससे ये साफ हो गया कि एक्टर कोरोना नेगेटिव हैं। 

बता दें संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें बीते दिन मुंबई के लीलावती अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगटिव आई।

Content Writer

Bhawna sharma