संजय दत्त की सेहत में हुआ सुधार, जनरल वार्ड में किया गया शिफ्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:17 PM (IST)

बीते दिन बाॅलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के लीलावती अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद अब उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी सामने आई है। मुंबई की लीलावती अस्पताल के मुताबिक संजय दत्त की हालत में सुधार है। वह सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। 

PunjabKesari

अस्पताल ने कहा कि संजय दत्त का स्वास्थ्य एकदम ठीक है। उन्हें सांस लेने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्हें ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं है। मगर संजय दत्त को एक दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उन्हें आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि संजय दत्त कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। लेकिन उनकी स्वैब रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिससे ये साफ हो गया कि एक्टर कोरोना नेगेटिव हैं। 

PunjabKesari

बता दें संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें बीते दिन मुंबई के लीलावती अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगटिव आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static