स्टाइलिश कुर्ती पहनने के यहां से लीजिए आइडियाज

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 04:16 PM (IST)

इंडियन आउटफिट्स अब पारंपरिक न रहकर ग्लोबल हो गए हैं, खासकर सलवार-कमीज। यही कारण है कि अब विदेशों में भी इंडियन वियर्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप चाहें तो सलवार कमीज सूट को मॉडर्न अंदाज में पहनकर अपनी लुक को पूरी तरह बदल सकती हैं।स्ट्रेट फिट शॉर्ट कुर्ते को धोती पैंट या पटियाला सलवार के साथ पहनें, क्योंकि चूड़ीदार या लैगिंग तो सभी पहनते हैं लेकिन पटियाला सलवार या धोती पैंट पहनकर आप सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आएंगी।

इन दिनों लॉन्ग कुर्ते के साथ प्लाजो पहनने का ट्रैंड काफी पॉपुलर है, सो आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं। इसे सलवार कमीज का मॉडर्न  वर्जन कहा जा सकता है। फॉर्मल लुक के लिए भी आप लॉन्ग कुर्ता और प्लाजो का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।

लॉन्ग कुर्ते के साथ अगर प्लाजो सिगरेट पैंट पहन रही हैं तो उसके साथ स्कार्फ, बैल्ट व नैकपीस आदि पहनकर आऊटफिट को और अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं।

आप इसे मिक्स एंड मैच करके भी पहन सकती हैं। अगर आप व्हाइट कॉटन या टसर सिल्क का कुर्ता पहन रही हैं तो उसके साथ ग्रीन, इंडिगो या फुशिया पिंक कलर का ब्रोकेड सलवार या चूड़ीदार पहनें। साथ ही चंकी नैकपीस या स्कार्फ पहन लें।

प्लाजो से चेंज करें लुक

-वास्तव में महिलाएं चूड़ीदार और लैगिंग्स पहनकर बोर हो चुकी हैं। यही कारण है कि उन्हें प्लाजो का कांसैप्ट काफी भाया है। इससे उन्हें कंफर्ट एवं न्यू लुक दोनों मिलते हैं।

-प्लाजो में इन दिनों काफी वैरायटी देखने को मिल रही है। ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, शरार कैप्री एवं एंकल लैंथ प्लाजो पहन सकती हैं।

एक्सैसरीज सिलैक्शन

ट्रैंडी ज्यूलरी के साथ ही स्टाइलिश बैग, फुटवियर्स, बैल्ट एवं स्टोल आदि कैरी करके भी आप टिपिकल सलवार कमीज की लुक बदल सकती हैं।

-बीड्स एवं सिल्वर की चंकी ज्यूलरी से भी आपको कंटैपरेरी लुक मिलेगी।
-डिफरेंट लुक के लिए आप नोज रिंग, टो रिंग एवं नक्काशी वाला कंगन भी पहन सकती हैं।
-अगर आप एंम्ब्रॉयडरी वाली सलवार कमीज पहन रही हैं तो उसके साथ मॉडर्न ज्यूलरी पहनकर आप न्यू लुक पा सकती हैं।
-सिंपल कुर्ते की बजाए आप एसिमिट्रिकल कट्स या कॉलर नैक आदि ट्राई करें।

स्मार्ट टिप्स

-सिंपल कुर्ते के साथ हैवी दुपट्टा पहनकर उसकी लुक बदली जा सकती है।
-सलवार कमीज के साथ जैकेट पहनकर उसे न्यू लुक दी जा सकती है।

-कुर्ते की लंबाई ज्यादा रखें। इससे आप लंबी दिखेंगी।
-अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो पफ्ड स्लीव्स ना पहनें।
-अगर आपकी बाजू मोटी है तो स्लीवलैस कुर्ता ना पहनें।
-हैवी वर्क वाली सलवार कमीज के साथ हैवी ज्यूलरी ना पहनें।

Content Writer

Anjali Rajput