सलमान ने प्रमोट की सुष्मिता सेन की वेब सीरीज, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 03:08 PM (IST)

सुशांंत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बाॅलीवुड के कई स्टार्स को ट्रोल किया जा रह है। इन्हीं में से एक बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान भी हैं। सलमान खान को भी सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान ने सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का प्रमोशन करते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

सलमान ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'स्वागत तो करो आर्या का, सुष्मिता ने शो से क्या वापसी की है। मुबारकबाद सुष्मिता और ढेर सारा प्यार।' इस ट्वीट पर सलमान इसलिए ट्रोल हो गए क्योंकि उनपर लोग सुशांत की मौत आरोप लगा रहे हैं।

 

सलमान के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा ??' 

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सलमान खान फांसी लगाओ खद को।'

 

वहीं सुष्मिता सेन ने सलमान खान के इस वीडियो को रिट्वीट कर करते हुए लिखा, 'मैं इसमें एक और डायलॉग जोड़ना चाहती हूं। हाय मेरा बच्चा, इस प्यार और प्रोत्साहन के लिए थैंक्यू।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static