सलमान ने प्रमोट की सुष्मिता सेन की वेब सीरीज, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 03:08 PM (IST)

सुशांंत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बाॅलीवुड के कई स्टार्स को ट्रोल किया जा रह है। इन्हीं में से एक बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान भी हैं। सलमान खान को भी सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान ने सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का प्रमोशन करते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
सलमान ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'स्वागत तो करो आर्या का, सुष्मिता ने शो से क्या वापसी की है। मुबारकबाद सुष्मिता और ढेर सारा प्यार।' इस ट्वीट पर सलमान इसलिए ट्रोल हो गए क्योंकि उनपर लोग सुशांत की मौत आरोप लगा रहे हैं।
Swagat toh karo Aarya ka! What a comeback and what a show! Congratulations @thesushmitasen aur dher saara pyaar! @DisneyplusHSVIP pic.twitter.com/DSdDfpM0AA
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 27, 2020
सलमान के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा ??'
सुशांत सिंह राजपूत को किसने मारा ?? #justiceforSushanthSinghRajput
— Kangana Ranaut (@kanganaranaut_O) June 27, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सलमान खान फांसी लगाओ खद को।'
Salman khan fansi lgao khud ko....na-marad pic.twitter.com/2M2lyJCKlq
— ❤️Mony Jindal❤️ (@Monyjindal) June 27, 2020
वहीं सुष्मिता सेन ने सलमान खान के इस वीडियो को रिट्वीट कर करते हुए लिखा, 'मैं इसमें एक और डायलॉग जोड़ना चाहती हूं। हाय मेरा बच्चा, इस प्यार और प्रोत्साहन के लिए थैंक्यू।'
I want to add another favourite dialogue😁 “Haye mera bachcha”😍Thank you @BeingSalmanKhan for the love & appreciation, it means d world to us at #TeamAarya 🤗❤️💃🏻 I love you!!! #cherished @RamKMadhvani @DisneyplusHSVIP 😀💃🏻 https://t.co/KvqBi0eIL4
— sushmita sen (@thesushmitasen) June 27, 2020