Kareena की ननद के हाथ में पटौदी परिवार का हिसाब-किताब, लाइमलाइट से दूर क्यों रहीं Saba?
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 03:36 PM (IST)
नारी डेस्कः सैफ अली खान आज लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापिस आ गए हैं। सैफ की बहन सोहा ने अपने भाई की हैल्थ अपडेट दी थी लेकिन सैफ की एक और बहन है जो लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहती हैं। वह सैफ का हाल-चाल पहुंचने हॉस्टिपल नहीं पहुंची क्योंकि कहा जा रहा था कि सबा की हैल्थ भी सही नहीं हैं। मां शर्मिला और भाई सैफ की तरह, सोहा भी इंडस्ट्री में एक्टिव है लेकिन सबा अली खान मीडिया में कम ही नजर आती हैं। उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद ही नहीं और ना ही उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी है लेकिन सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो करने वाली सबा अली खान पूरे पटौदी परिवार को संभालती हैं। पटौदी फैमिली की इस लाडली के हाथों में ही पटौदी परिवार की सारी संपत्ति है।
बहुत से लोगों को ये जानने की उत्सुकता भी रहती हैं कि सबा आखिर लाइमलाइट से दूर क्यों रहती हैं? और वह क्या करती हैं ? तो बता दें कि सबा भी अपनी लाइफ में अपने काम में काफी बिजी हैं क्योंकि पूरे पटौदी हाउस की कमान उनके हाथ में है। पटौदी की पूरी जायदाद वो संभालती हैं। पटौदी का सारा लेखा जोखा उनके हाथ में है। चलिए बताते हैं वह पीछे रहकर क्या- क्या करती हैं?
सबा अली खान, सैफ और सोहा से बिलकुल उल्ट स्वभाव की हैं। फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें शुरू से ही लगाव नहीं था। सबा अपने भाई सैफ से छोटी हैं और सोहा से बढ़ी। सबा का जन्म दिल्ली का था लेकिन पढ़ाई उन्होंने मुंबई में की। पेश से वह ज्वैलरी डिजाइनर है और उनका ये काम इंडस्ट्री में ही काफी फेमस है लेकिन सबा का लगाव शुरू से परिवार में रहा इसलिए उन्होंने अपनी फैमिली को संभालने का जिम्मा लिया। वह परिवार के चैरिटेबल ट्रस्ट को संभालती हैं। पटौदी खानदान की रॉयल ट्रस्ट औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली (मुख्य ट्रस्टी) भी हैं और पूरी संपत्ति का हिसाब-किताब भी रखती हैं।
सबा से पहले उनके पिता भोपाल व पटौदी नवाब मंसूर अली खान इस ट्रस्ट के मुतवल्ली थे और सबा उस समय नायब मुतवल्ली (डिप्टी ट्र्स्टी) रही थी। साल 2011 में पिता के देहांत के बाद उन्हें मुख्य ट्रस्टी की जिम्मेदारी दी गई जबकि सैफ को भोपाल और पटौदी नवाब का खिताब दिया गया था।
सबा औकाफ औकाफ-ए-शाही संस्था की मालकिन है। ये वो संस्था है जो परिवार की संपत्ति का हिसाब-किताब रखती है। इसी संस्था के जरिए वह पटौदी खानदान के हर पैसे का हिसाब रखती हैं। कहा जाता है कि पटौदी खानदान की 2700 करोड़ की संपत्ति का पूरा हिसाब उन्हीं के हाथों में हैं। एक तरह से वह 2700 करोड़ की मालकिन है जिनके हाथों में सारी पटौदी जायदाद है। सबा शुरू से शर्मीले स्वभाव की है। इसीलिए वह कैमरे से दूर ही रहती हैं। उन्हें सिर्फ अपने काम से प्यार है और एक दम सिंपल लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं।
सबा ने अभी तक शादी नहीं की । इस बारे में उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई मिला ही नहीं जो उनका जीवनसाथी बन सकें। वह अपनी मां शर्मीला के साथ ही रहती हैं हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और खास मौकों पर परिवार की तस्वीरें शेयर करती हीं रहती हैं। आपको सबा अली परिवार में किस शख्स जैसी लगती हैं मां शर्मीला पिता मंसूर अली, भाई सैफ या बहन सोहा की तरह, हमें जरूर बताएं।