तीन बार शादी, पहले ने जबड़ा तोड़ा दूसरे ने साथ छोड़ा और तीसरे ने किया रेप! Zeenat Aman की दुख भरी लाइफस्टोरी
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 11:34 AM (IST)
बॉलीवुड की बेबाक हसीना जीनत अमान के बारे में तो आपने सुना ही होगा। अपनी अदाओं से सबको मोह लेने वाली जीनत रील लाइफ में जितनी बिंदास लगती थी रियल लाइफ में उन्होंने उतने ही दुख देखे। ना तो उन्हें प्यार मिला और ना ही शादी चली। उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार प्यार हुआ और 3 बार शादी करने के बावजूद वह आज अकेले ही जिदंगी गुजार रही हैं। चलिए जीनत अमान की कुछ ऐसी अनसुनी बातें आपको बताते हैं जिसके बारे में शायद आपको पता ना हो।
फिल्मों में तो उनका सितारा बुलंद रहा लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें सिर्फ तकलीफें ही मिली। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि सबसे पहली शादी उन्होंने एक्टर संजय खान से की थी लेकिन उनसे जल्दी ही तलाक हो गया था। इस शादी से उन्हें सिर्फ तलाक ही नहीं मिला बल्कि इस शादी ने उनकी खूबसूरती-उनका करियर सबकुछ ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीनत ने संजय से साल 1978 में सीक्रेट तरीके से शादी की थी उस समय जीनत का करियर टॉप पर था, संजय खान पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे फिर भी जीनत उनके प्यार की गिरफ्त में थी। पूरी इंडस्ट्री जीनत की दीवानी थी और जीनत संजय की लेकिन इस प्यार ने उन्हें जल्द ही तोड़ कर रख दिया। खबरों की मानें तो संजय उन्हें अक्सर मारते थे।
लेकिन हद तो तब हो गई जब संजय ने जीनत पर डायरेक्टर संग अफेयर का आरोप लगाया था जीनत को जब इस बात की खबर लगी तो वह उस समय लोनावला में शूट कर रही थीं । संजय का यह बयान सुन वह शूटिंग छोड़ मुबंई लौंट आईं। जब वह मुबंई पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि संजय अपनी पहली वाइफ और दोस्तों के संग ताज होटल में पार्टी कर रहे हैं। जीनत गुस्से में वहां पहुंच गईं लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। संजय ने एक होटल के रूम में जीनत को बुलाया जहां उनकी पहली पत्नी भी थी। दोनों के बीच खूब बहस हुई दोनों ने जीनत को बेरहमी से पीटा। आवाजें बाहर तक आई लेकिन कोई भी जीनत की मदद के लिए आगे नहीं आया। बाद में होटल के कर्मचारियों ने खून से लथपथ जीनत को हॉस्पिटल पहुंचाया। जीनत की आंख पर काफी चोट आई और जबड़ा भी टूट गया इस हादसे के बाद वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में ही रहीं
इसके बाद जीनत आगे बढ़ी और उन्होंने दूसरी शादी एक्टर और प्रोड्यूसर मजहर खान से की। इस शादी से उनके दो बेटे भी हैं। मजहर अब इस दुनिया में नहीं हैं हालांकि इस शादी मे भी जीनत को सिर्फ दुख ही मिले। मजहर भी उन्हें मारते-पीटते थे। मजहर के निधन के बाद जीनत अमान ने तीसरी शादी अमन खन्ना उर्फ सरफराज जफर अहसन से की। यह शादी 2012 में हुई थी। पेशे से सरफराज रियल एस्टेट कारोबारी थे। जब जीनत ने तीसरी शादी की तो पूरी इंडस्ट्री में इसके चर्चे हुए थे क्योंकि जीनत 59 की थी और सरफराज 33 के। हालांकि यह शादी ज्यादा समय टिक नहीं पाई।
तीसरी शादी की बात पर जीनत ने कहा था कि उनकी जिंदगी बच्चों की देखभाल में निकल गई और अब वह सेटल है तो अब वह आराम से जिंदगी जी सकती है लेकिन उनकी तीसरी शादी भी नहीं चल पाई। जीनत ने इस शादी को तोड़ते हुए सरफराज पर रेप और धोखाधड़ी करने जैसे कई आरोप लगाते थे। सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। बेहद बेबाक अंदाज वाली जीनत, असल लाइफ में सच्चे प्यार के लिए ही तरसती रह गई। जीनत कम ही लाइमलाइट में रहती है हालांकि इवेंट्स औऱ रिएलिटी शो में वह शिरकत किए नजर आती है।