इस वेडिंग सीजन ये Ruffle Dresses करें ट्राई, नहीं हटेगी देखने वालों की नजर

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 03:09 PM (IST)

फैशन इंडस्ट्री में हर दिन कुछ- न- कुछ नया देखने को मिलता है। इन दिनों रफल ड्रेस का ट्रेंड छाया हुआ है। ये ड्रेस देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। रफल यानी की 'लेयर्स वाली ड्रेस'। कुछ लोग इसे पहले फ़्रिल डिज़ाइन भी कहते हैं।  बॉलीवुड में भी इस समय रफल फैशन की बहार आई हुई है और दिवाज ट्रेडिशनल-वेस्टर्न, हर तरह की ड्रेसेज में रफल स्टाइल पसंद कर रही हैं। साड़ी से लेकर दुपट्टे तक इसका फ़ैशन देखने को मिल रहा है। 

मीरा राजपूत की रफल साड़ी

वैसे तो मीरा राजपूत एक्ट्रेस नहीं है फिर भी फैशन गोल्स देती रहती है, तो भला रफल ड्रेस कैसे पीछे छो़ड़ती? उन्होंने ब्लू  रफल साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने ग्रे सीक्विन ब्लाउज कैरी किया। रफल साड़ी आप शादी के किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। मज़े की बात है रफल साड़ी पहनी हो तो आपको हेवी मेकअप या हेयरस्टाइल की ज़रूरत नही पड़ती। 

PunjabKesari

कियारा का मस्टर्ड रफल लहंगा

 कोई नया ट्रेंड आए और वो लहंगे में ना दिखे ऐसा तो नही देख सकते। रफल का डिज़ाइन लहंगे चोली में भी पसंद किया जा रहा है। कियारा ने  ने मस्टर्ड येलो कलर का लहंगा ट्राई किया जिसकी  स्कर्ट पर रफल स्टाइल था। आप लहंगे और इसके ब्लाउज दोनों में ही रफल ट्राई कर सकते हैं। रफल स्लीव्ज़ भी काफ़ी ट्रेंड में है। स्लीव्ज़ पूरी हो या आधी, अप रफल अटैच कर सकते हैं या फिर लहंगा सिम्पल और इसके साथ दुपट्टा रफल वाला कैरी कर सकते। 

PunjabKesari

 दीपिका का पिंक रफल गाउन

अगर आप किसी रिसेप्शन पार्टी को अटेंड कर रही हैं तो दीपिका पादुकोण जैसा स्टाइलिश पिंक मरमेड रफल गाउन चुनें। आप किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी। इस ड्रेस का डीप बैक बेहद ही सेक्सी लुक देता है। लो बन और टियर ड्रॉप ईयररिंग्स से आप अपना लुक और खूबसूरत बना सकती हैं।

PunjabKesari

अनन्या पांडे की बोल्ड रफल ड्रेस

 अनन्या पांडे की ये हाई स्लिट बोल्ड ड्रेस कोकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। स्लिम लड़कियों को ऐसी ड्रेस बहुत ज्यादा आकर्षक लगती है।

PunjabKesari

माधुरी दीक्षित की इंडो- वेस्टर्न रफल ड्रेस

 धक- धक गर्लमाधुरी दीक्षित ने रफल वाली स्कर्ट को शिमरी जैकेट के साथ पेयर करके यूनिक लुक दिया।आप अगर ज्यादा स्किन शो पसंद नहीं करती हैं तो माधुरी जैसी ये रफल ड्रेस में पार्टी में शाम बन सकती हैं। ऐसी रेड ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक और मिनिमल ज्वेलरी अच्छी लगेगी।

PunjabKesari

 कैटरीना कैफ रफल टॉप

 रफल स्टाइल कैजुअल ड्रेसेज में भी बहुत अच्छी लगती है। आपको बाजार में कई सारे रफल टॉप आसानी से मिल जाएंगे। किसी की बाजू में रफल होगा तो किसी की नेक पर।  कैटरीना ने रेड कलर का रफल टॉप कैरी किया है। इसे आप टाइट मिनी स्कर्ट या एक्ट्रेस की तरह पलाजो या पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static