टीवी की 'किन्नर बहू' ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, कहा- काम करने बावजूद...

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 12:36 PM (IST)

टीवी की किन्नर बहू रूबीना दिलायक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती है। रुबीना छोटी बहू सीरियल से घर-घर में फेमस हुई थी। अब वह सीरियल शक्ति में एक किन्नर का करिदार निभा रही है। हाल में ही रुबीना ने एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री का सच बयां किया जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है। 

रुबीना ने बताया टीवी इंडस्ट्री का काला सच

रुबीना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'एक तरफ मैं 'छोटी बहू' के जरिए मिले बड़े ब्रेक को लेकर खुश थी लेकिन दूसरी तरफ मुझे इसकी कीमत आर्थिक समझौतों से चुकानी पड़ी ।'

रुबीना ने बताया, 'ये ट्रेंड नया नहीं था। सालों पहले से चला आ रहा है। मुझे इसे फॉलो करना पड़ा क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी । धीरे-धीरे वर्क एथिक्स और कानूनी बातें समझ आने लगीं। काम करते-करते पता चला कि 90 प्रतिशत एक्टर वन साइडेड कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं।'

12-12 घंटे काम करने के बाद भी नहीं मिलते पैसे 

'ये कॉन्ट्रैक्ट प्रोडक्शन हाउस के हित में होता है। अगर एक्टर इसमें कुछ बदलाव करना चाहे भी तो कहा जाता है कि 'हम अपने नियम नहीं बदलेंगे अगर आपको हमारे साथ काम करना है तो आपको ये नियम मानने होंगे।' रुबीना बताती हैं, 30 दिन तक 12-12 घंटे काम करने पर 90 दिन बाद पैसे मिलते हैं। कई मामलों में तो ऐसा होता है कि इससे भी ज्यादा दिन लग जाते हैं लेकिन यह ठीक नहीं है। यह वर्किंग लॉ के खिलाफ है 

आगे उन्होंने कहा, 'मुश्किल हालातों में मैंने डबल रोल भी किए लेकिन तब भी मेरी आखिरी तीन महीने की फीस नहीं दी गई। ये फीस लाखों में थी। असली मुसीबत तब आई जब शो ऑफ एयर हो गया। करीब 9 महीने तक मैं अपनी फीस के लिए बात करती रही। मैं मदद के लिए एक्टर्स एसोसिएशन भी गई लेकिन झूठे वादों के अलावा कहीं से कोई मदद नहीं मिली ।' 

रुबीना की इन बातों से पता चलता है कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी टीवी स्टार्स को समय पर पैसे नहीं मिलते और उन्हें अपनी सेविंग्स पर निर्भर रहना पड़ता है।

Content Writer

Priya dhir