स्किन पर लगा हेयर कलर खोल रहा है सफेद बालों की पोल तो ऐसे करें साफ

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 01:34 PM (IST)

आजकल असमय होते सफेद बालों से हर कोई परेशान है। बढ़ती उम्र नहीं, आजकल तो छोटी उम्र के लोग भी सफेद होते बालों से की टैंशन में रहते हैं। इससे कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है। पार्टी,फक्शन और शादी जैसे मौको पर तो बालों पर कलर करना भी जरूरी हो जाता है लेकिन कई बार जल्दी-जल्दी में हेयर कलर स्किन पर लग जाता है। जो आपके सफेद बालों की पोल खोलने का काम करता है। आप भी इस  बात से परेशान हैं तो कुछ आसान से ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं। 

1. नेल पॉलिश रिमूवर
यह आसानी से त्वचा पर लगा हेयक कलर साफ कर देता है। इसके लिए रूई पर जरा सा रिमूवर लगाकर स्किन को साफ करें। यह हल्का सा जलन कर सकता है लेकिन इससे कलर साफ हो जाएगा। अगर आपको रिमूवर से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें। 

2. टूथपेस्ट
स्किन पर हेयर लग जाए तो जल्दी से इस पर टूथपेस्ट लगाएं। इसे सूख जाने पर साफ कर दें। कलर भी साफ हो जाएगा। 

3. बेबी ऑयल
कलर को साफ करने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल करें। इस तेल को रूई पर लगाकर कलर लगे हुए स्किन के हिस्से का मसाज करें। इससे एलर्जी भी नहीं होगी और कलर भी साफ हो जाएगा। 

4. मेकअप रिमूवर
हेयर कलर के निशान मिटाने के लिए मेकअप रिमूवर भी असरदायक है। रूई पर मेकअप रिमूवर लगा कर स्किन पर लगा हेयर साफ करें। 
 

Punjab Kesari