Dandruff और Oily Scalp से निजात दिलाता है गुलाब जल, ऐसे करें अपनी हेयर केयर रुटीन में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 03:43 PM (IST)

बहुत से लोगों को लगता है कि गुलाब जल का इस्तेमाल सिर्फ स्किन केयर के इंग्रीडियंट के रुप में ही होता है, लेकिन आपको बता दें कि गुलाब जल के और भी बहुत फायदे हैं। ये बालों के लिए भी बेहतरीन काम करता है और उनकी स्वास्थय और बनावट को सुधारने में मदद करता है। इसके साथ ही, यह आपके बालों को एक प्राकृतिक खुशबू भी देता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि बालों पर गुलाब जल का किस तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। 

स्कैल्प में तेल उत्पादन को करता है नियंत्रित

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो गुलाब जल का इस्तेमाल आपको जरुर करना चाहिए। ग्रंथियों से ज्यादा सीबम स्त्राव के चलते आपकी खोपड़ी और बालों ऑयली हो जाते हैं। गुलाब जल का पीएच स्कैल्प के पीएच को संतुलित रखता है और साथ में ऑयल के रिलीज को भी नियंत्रित करता है। समय के साथ आपके बाल कम चिपचिपे होने लगते हैं।

ड्रायनेस दूर करे

ड्राय और फिजी बाल वाले लोगों के लिए गुलाब जल बहुत अच्छा माना जाता है, इसके नियमित इस्तेमाल से बालों कि ड्रायनेस कम होती है। इसमें कूलिंग प्रॉपर्टी होती है जो डैमेज बालों को अंदर से पोषण देता है। 

डैंड्रफ को करता है नियंत्रित

बालों की आम समस्याओं में से एक है रुसी, जो बालों के झड़ने का प्राथमिक कारण भी है। यदि आप रुसी से छुटकारा और बालों के झड़ने को कम करना चाहते हैं तो गुलाब जल को अपने हेयर केयर रुटीन में इस तरह करें शामिल।

गुलाब जल का हेयर मास्क

एक बर्तन में दही और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें और इस मिश्नण को अपने बालों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद बालों को धो लें।

हेयर स्प्रे

बाउल में गुलाब जल और विटामिन ई की कैप्सूल के लिक्विड को मिलाएं। एक स्प्रे बोतल से बालों पर स्प्रे करें और धो लें।

Content Editor

Charanjeet Kaur